ETV Bharat / state

मसूरी में आयोजित हुई 50वीं जैकी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता

author img

By

Published : Aug 14, 2023, 9:58 PM IST

Updated : Aug 14, 2023, 10:09 PM IST

मसूरी में 50वीं जैकी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. आज इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. ये ऐतिहासिक मुकाबला सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी (ए) ने जीता.कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा डॉ गीता खन्ना, विशिष्ट अतिथि जतिन सिंह बिष्ट (पूर्व भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी) रहे.

Etv Bharat
मसूरी में आयोजित हुई 50वीं जैकी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता

मसूरी में आयोजित हुई 50वीं जैकी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता

मसूरी: सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में खेली गई 50वीं जैकी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत 21वां दिन ऐतिहासिक व रोमांचकारी फाइनल मैच खेला गया. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी व मसूरी यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के बीच हुआ.ऐतिहासिक मैच में सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी (ए) ने मसूरी यूनाइटेड फुटबॉल क्लब को 1-0 से हराकर फाइनल मुकाबला जीता.फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत ही उत्कृष्ट रहा.

50th Jackie Memorial Football Tournament held in Mussoorie
मसूरी में फुटबॉल प्रतियोगिता

पहले हॉफ में दोनों टीमों का स्कोर शून्य रहा. दूसरे हॉफ में सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी (ए) के सत्या ध्वज कार्की ने 68वें मिनट में विजयी गोल दागकर इतिहास रच दिया. मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया. गोल्डन बूट का खिताब सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी (ए) के सत्या ध्वज कार्की को मिला. गोल्डन ग्लवस् का खिताब सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी (ए) के देवांश मूर्ति को मिला. मोस्ट प्रोमिसिंग टीम का खिताब दून वैली पब्लिक स्कूल को मिला. वाइनबर्ग एलन के ताशी, युवा स्पोर्टस क्लब के अमन असवाल, सेंट जॉर्ज कॉलेज (बी) के नमन, सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी (ए) के राजवीर सिंह गुंबर, मसूरी यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के अनुराग, मेनोराइट (ए) के गर्वित, मेनोराइट (बी) के बिबेक, वुडस्टॉक स्कूल के कृृष्णा, भट्टा स्पोर्टस क्लब के गौरी व दून वैली पब्लिक स्कूल के कृृष्णा को प्रोमिसिंग प्लेयर का खिताब भी मिला.

50th Jackie Memorial Football Tournament held in Mussoorie
0वीं जैकी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता

पढ़ें- उत्तरकाशी वाइब्रेंट विलेज के प्रधानों का दल दिल्ली रवाना, स्वतंत्रता दिवस समारोह में लेंगे भाग, पीएम मोदी से भी करेंगे मुलाकात

मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा आज के तनावपूर्ण वातावरण में स्वयं को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए खेलों का बहुत महत्व है. प्रतियोगिता में एक की जीत व एक की हार होती ही है, परंतु खेल को खेल की भावना से ही खेला जाना चाहिए. सभी खिलाड़ियों मं वह भाव होना चाहिए. टूर्नामेंट में अभिरुचि गुरुंग, पुष्कर सिंह गुंसाई, सतीश कुलासरी, मिलन क्षेत्री, रोहन चमोली, रिचर्ड जोसेफ व सुशांत आले ने रेफरी की भूमिका निभाई.

Last Updated : Aug 14, 2023, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.