ETV Bharat / state

CAU बेहतर प्रदर्शन करने वाले 21 खिलाड़ियों को करेगा सम्मानित

author img

By

Published : Aug 13, 2020, 7:29 PM IST

राजधानी देहरादून स्थित आज एक निजी होटल में ऑनलाइन के माध्यम से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

ETV BHARAT
साल 2019-20 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 21 खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित

देहरादून : बीसीसीआई से मान्यता मिलने के एक साल पूरा होने के अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है. जिसके लिए सीएयू ने 21 खिलाड़ियों का चयन किया है. वही, गुरुवार को निजी होटल में ऑनलाइन के माध्यम से अवॉर्ड और स्कॉलरशिप घोषित की. तो वहीं सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि पिछले सत्र 2019-20 में किए प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कारों की घोषणा की है. लिहाजा, कोरोना संक्रमण खत्म होने और स्थिति सामान्य होने के बाद सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा.

गौर हो कि उत्तराखंड राज्य गठन के 19 साल बाद 13 अगस्त 2019 को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को बीसीसीआई से पूर्ण मान्यता मिली थी. लिहाजा, क्रिकेट संचालन की मान्यता मिले बुधवार को एक साल का समय पूरा हो गया है. वहीं, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि मान्यता मिलने के दिन से ही सीएयू ने कामकाज शुरू कर दिया था, जिसके चलते एसोसिएशन को पहले ही सत्र में 150 मैचों की मेजबानी का मौका मिला.

14 खिलाड़ियों को दिया जाएगा अवॉर्ड.

  1. अंजू तोमर-सीनियर महिला, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
  2. रश्मि राय-सीनियर महिला, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
  3. ज्योति गिरी-सीनियर महिला, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
  4. अमीषा बहुखंडी- अंडर-23, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज
  5. शगुन चौधरी-महिला, इमरजिंग प्लेयर
  6. राधा चंद-महिला सीनियर, बेस्ट ऑलराउंडर
  7. राघवी बिष्ट- महिला जूनियर, बेस्ट ऑलराउंडर
  8. सौरभ रावत-पुरुष सीनियर,सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
  9. सन्नी राणा-पुरुष सीनियर, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज
  10. अजीत सिंह रावत-पुरुष अंडर-23, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
  11. अग्रिम तिवारी-पुरुष अंडर-23- सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज
  12. कमल सिंह-पुरुष, इमरजिंग प्लेयर
  13. मयंक मिश्रा- सीनियर, बेस्ट ऑलराउंडर
  14. गौरव जोशी-जूनियर, बेस्ट ऑलराउंडर

सात खिलाड़ियों को दी जाएगी स्कॉलरशिप

  1. शगुन चौधरी-महिला अंडर-19,बेस्ट बल्लेबाज
  2. निशा मिश्रा-महिला अंडर-19, बेस्ट गेंदबाज
  3. कमल सिंह- पुरुष अंडर-19,बेस्ट बल्लेबाज
  4. अंकित मनोरी-पुरुष अंडर-19, बेस्ट गेंदबाज
  5. वंशराज चौहान- अंडर-16 बालक, बेस्ट बल्लेबाज
  6. मो. फरहान-अंडर-16 बालक,बेस्ट गेंदबाज
  7. पारितोष राणा-अंडर-14 बालक,बेस्ट बल्लेबाज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.