ETV Bharat / state

उत्तराखंड: 24 घंटे में मिले सिर्फ दो नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 152

author img

By

Published : Apr 10, 2022, 6:25 PM IST

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे में 2 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 7 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, रविवार को किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.

corona tracker
कोरोना ट्रैकर

देहरादून: उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 2 नए मरीज मिले हैं. जबकि 7 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे गए हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 152 हो गई है. पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.21% है.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,208 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 88,568 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.05% है. वहीं, इस साल अब तक 274 मरीजों की मौत हुई है.

corona tracker
उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति

पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 1 और रुद्रप्रयाग में 1 नया कोरोना मरीज मिला हैं. इसके अलावा किसी भी जनपद में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है.

corona tracker
उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी: कैंसर हॉस्पिटल के पास के जंगल में लगी आग, धुएं से मरीजों की बढ़ी दिक्कतें

उत्तराखंड में वैक्सीनेशन: प्रदेश में रविवार को 1,217 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Covid vaccination in Uttarakhand) हुआ है. अभी तक कुल 87,69,112 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 3,26,165 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है. जबकि 4,84,997 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है. वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 1,56,622 बच्चों को वैक्सीन लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.