ETV Bharat / state

महाकुंभ 2021: मेला क्षेत्र में 18 अस्थायी पुलों का होगा निर्माण

author img

By

Published : Sep 12, 2020, 8:31 PM IST

आगामी महाकुंभ 2021 उत्तराखंड के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित हो सकती है. जिसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग 72 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न योजनाओं पर काम कर रहा है.

Haridwar Mahakumbh
मेला क्षेत्र में 18 अस्थायी पुलों का होगा निर्माण

देहरादून: महाकुंभ 2021 के लिए सरकार अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है. कुंभ में सुचारू आवागमन को लेकर लोक निर्माण विभाग को तकरीबन 72 करोड़ की लागत के काम दिए गए हैं, जिनमें से 10 बड़े प्रोजेक्ट्स में स्थायी निर्माण होना है.

लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता हरिओम शर्मा के अनुसार 72 करोड़ के इन प्रोजेक्ट में कई ब्रिज, एलिवेटेड रोड और अन्य सड़कें बनाई जा रही हैं. जो महाकुंभ की व्यवस्थाओं को बेहतर करेंगे. उन्होंने बताया कि कुंभ के दृष्टिगत हरिद्वार मेलाक्षेत्र में लोक निर्माण विभाग का काम पूरी रफ्तार से चल रहा है और तय समय के भीतर काम पूरे हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां

हरिओम शर्मा के मुताबिक, विभाग के लिए हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र के इनर सड़कों को सही करना पहली प्राथमिकता है. लोक निर्माण विभाग ने शहर क्षेत्र में पड़ने वाली इनर सड़कों को लेकर प्रस्ताव तैयार कर लिया है. जिस पर आने वाले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री की बैठक में मुहर लगाई जाएगी.

वहीं, हर बार की तरह कुंभ मेले में लगने वाले अस्थायी पुलों को लेकर भी निर्णायक तौर पर फैसला होना है. पीडब्ल्यूडी चीफ ने बताया कि कुंभ मेला क्षेत्र में जरूरत की जगहों पर 18 अस्थायी पुल स्वीकृत हैं. इस पर भी मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में अनुमोदन के बाद काम शुरू किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.