ETV Bharat / state

गांधी @150: राजधानी की सड़क पर निकले गांधी, 'सपनों के भारत' को लेकर पूछे कई सवाल

author img

By

Published : Oct 2, 2019, 3:43 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 5:27 PM IST

गांधी @150

आज पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती धूमधाम से मानई जा रही है. गांधी जयंती के मौके पर देहरादून में ईटीवी भारत की टीम की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर गांधी जी के किरदार ने मुख्यमंत्री से कुछ तीखे सवाल पूछे.

देहरादून: आज पूरा देश गांधी जी को याद कर रहा है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के मौके पर देशभर में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजधानी देहरादून में भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वच्छता का अभियान. इस मौके पर ईटीवी भारत की ओर से भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लोगों के बीच गांधी जी के विचारों को पहुंचाने के लिये एक कलाकार को गांधी के स्वरूप दिया गया था. गांधी जी को अपने बीच पाकर लोगों का उत्साह भी चरम पर रहा. इस कार्यक्रम के जरिये ईटीवी भारत की टीम ने सभी को स्वच्छता, शालीनता और सौभाग्य का संदेश दिया.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती.

इस मौके पर गांधी जी किरदार ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से लेकर सांसद माला राज्य लक्ष्मी से सपनों के भारत को लेकर बात की. गांधी जयंती के मौके पर ईटीवी भारत की टीम ने जो किलोमीटर पैदल यात्रा भी निकालकर लोगों को स्वच्छता, शालीनता और सौभाग्य का संदेश दिया.

ईटीवी भारत की ओर से आयोजित किए गये कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी शिरकत की. इस मौके पर गांधी जी के किरदार ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से गांधी जी के सपनों के भारत को लेकर कुछ सवाल किए गए. गांधी जी के सपनों के भारत को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधी जी के सपनों का भारत का निर्माण कर रहे हैं और राष्ट्रपिता के आदर्शों के अनुरूप कार्य कर रहे हैं.

गांधी के किरदार से बातचीत करते हुए टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी ने कहा कि देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में आने के बाद से देश अब पहले से ज्यादा आजाद महसूस कर रहा है. पीएम ने कश्मीर को आजाद करवा दिया है. इससे पूरे हिंदुस्तान को एक बल मिला है. अब हम पूरी तरह से आजाद हैं.

पढ़ें- गांधी @ 150 : रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने लॉन्च किया बापू का प्रिय भजन

सांसद माला राज्य लक्ष्मी ने मंदी के सवाल पर कहा कि मंदी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर तरह से प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज सभी को सरकारी नौकरी चाहिए, जबकि ऐसा नहीं है. अगर आज लोग अपना काम भी करते हैं, तो काफी हद तक इस लड़ाई से भी जीता जा सकता है.

गांधी जयंती के मौके पर विधायक हरबंश कपूर ने कहा कि गांधी जी ने जिस रामराज्य की स्थापना की वह आज हम सबको पूरी करनी चाहिए. यह सब प्रयासों से ही पूरा होगा. उन्होंने कहा कि हमें उसके लिए आगे बढ़ना होगा, जो कुछ भी हमसे अब तक करने में छोटा है. उसको आगे बढ़कर पूरा करें ताकि देश का राज्य का और जनता का भला हो सके. सरकारों को ही चाहिए कि ऐसे समय में बुराइयों को दूर किया जाए.

Intro:आज पूरा देश गांधी जयंती के उपलक्ष में उनको याद कर रहा है राष्ट्रपिता के जन्मदिन के मौके पर पूरे देश में अलग-अलग तरह से रंगारंग कार्यक्रम के आयोजन किए जा रहे हैं उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वच्छता का अभियान तो चलाया ही साथ ही साथ लगभग 2 किलोमीटर की उन्होंने पैदल यात्रा भीगी ईटीवी भारत ने भी गांधी जयंती के मौके पर लोगों के बीच स्वच्छता शालीनता और सौभाग्य का संदेश देने के लिए गांधी जी को हमारे नेताओं के बीच जाकर सवाल पूछने के लिए खड़ा किया मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से लेकर सांसद माला राज्य लक्ष्मी और विधायकों ने भी गांधी जयंती के मौके पर गांधी के किरदार से बातचीत की.Body:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधी जी के सपनों का ही भारत का निर्माण कर रहे हैं जो दरिद्र है जिनको स्वैच्छिक कहा जाता है उनके कल्याण की कल्पना की प्रधानमंत्री जी ने आज पूरे देश को चाहे स्वच्छता का संदेश होगा या स्वस्थ भारत का परिकल्पना है उसका सपना था गरीबों के कल्याण के लिए महात्मा गांधी जी ने जो अंत्य उदय की परिकल्पना जो गांधी जी ने की थी उसको साकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं


गांधी के किरदार से बातचीत करते हुए टिहरी की सांसद माला राज्य लक्ष्मी ने कहा कि देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में आने के बाद से देश पहले से भी ज्यादा अब आजादी महसूस कर रहा है । हमने कश्मीर को आजाद करवा दिया है इससे पूरे हिंदुस्तान को एक बल मिला है अब हम पूरी तरह से आजाद हैं इतना ही नहीं आज पूरा देश गांधी जी के नक्शे कदम और पद चिन्हों पर चल रहा है इतनी नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यह चाहते हैं कि भारत गांधीजी के नक्शे कदम पर ही चले


मंदी के सवाल पर माला राज्य लक्ष्मी ने कहा कि हमेशा से अपने अधिकारियों की लड़ाई लड़नी पड़ी है लिहाजा इस वक्त मंदी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर तरह से प्रयास कर रहे हैं ।सांसद ने कहा कि आज के समय मे सभी को सरकारी नौकरी चाहिए जबकि ऐसा नही है अगर आज लोग अपना काम भी करते है तो काफी हद तक इस लड़ाई से भी जीता जा सकता है ।


विधायक हरबंश कपूर ने कहा कि हमें सबको मिल जुलकर रामराज्य की कल्पना जो की गई थी उसको पूरा करना चाहिए और यह सब प्रयास से ही पूरा होगा हरबंस कपूर ने कहा कि हमें उसके लिए आगे बढ़ना होगा जो कुछ भी हमसे अब तक करने में छोटा है उसको आगे बढ़कर पूरा करें ताकि देश का राज्य का और जनता का भला हो सके ।सरकारों को ही चाहिए कि ऐसे समय मे बुराइयो को दूर किया जाएं.Conclusion:
Last Updated :Oct 2, 2019, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.