ETV Bharat / state

कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, प्रदेश में 1413 नए केस के साथ आंकड़ा पहुंचा 4 हजार के पार

author img

By

Published : Jan 9, 2022, 7:18 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 8:42 AM IST

उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना बेकाबू होने लगा है. रविवार को उत्तराखंड में 1413 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत हुई है.

CORONA PATIENTS FOUND IN UTTARAKHAND
कोरोना की रफ्तार

देहरादून: उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 1413 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4118 हो गई है. वहीं, रविवार को एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. वहीं, 482 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 7.79% पहुंच गया है.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,50,885 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,32,655 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट घटकर 94.80% हो गई है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,424 पहुंच गया है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 2.12% है.

ये भी पढ़ेः जोशीमठ में फूटा कोरोना 'बम', 27 लोग कोरोना पॉजिटिव मिलने से रोपवे का संचालन बंद

पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आज के आंकड़ों पर नजर डालें तो रविवार को सबसे ज्यादा देहरादून में 505 कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, अल्मोड़ा में 21, बागेश्वर में 3, चमोली में 34, चंपावत में 12, हरिद्वार में 299, नैनीताल में 139, पौड़ी गढ़वाल में 147, पिथौरागढ़ में 8, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी गढ़वाल में 22 उधम सिंह नगर में 203 और उत्तरकाशी में 8 नए कोरोना के मरीज मिले हैं.

उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में रविवार को 30,303 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Covid vaccination in Uttarakhand) हुआ है. अभी तक कुल 65,84,606 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक कुल 2,94,480 बच्चों को वैक्सीनेट किया गया है.

Last Updated :Jan 10, 2022, 8:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.