ETV Bharat / state

उत्तराखंड में एक साथ 12 PMFME स्टोर का शुभारंभ, चारधाम यात्रा में प्रमोट होंगे स्थानीय उत्पाद

author img

By

Published : Apr 25, 2023, 2:18 PM IST

उत्तराखंड में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना के तहत एक साथ 12 PMFME स्टोर की शुरुआत की गई. इनमें किसानों के उत्पाद को सीधा बाजार उपलब्ध करवाया जाएगा. कृषि मंत्री गणेश जोशी ने वर्चुअल माध्यम से इन सभी स्टोर का उद्घाटन किया तो वहीं उद्यान निदेशक एचएस बवेजा नैनीताल से इस कार्यक्रम से जुड़े.

PMFME stores launched
PMFME स्टोर का शुभारंभ

देहरादून: प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने वर्चुअली सोमवार को नैनीताल के PMFME स्टोर सहित चारधाम यात्रा मार्गों पर बनाए गए 12 डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर का देहरादून से उद्घाटन किया. इस मौके पर चारधाम यात्रा मार्गों पर बनाए गये हॉर्टिकल्चर आउटलेट के शुभारंभ के मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पीएम मोदी और सीएम धामी का भी आभार व्यक्त किया. जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के प्रयासों से आज स्थानीय उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहचान मिल पा रही है. इन उत्पादों में एक बड़ा हिस्सा उद्यान सेक्टर से जुड़े उत्पादों का भी है.

12 PMFME स्टोर
PMFME स्टोर का शुभारंभ समारोह में कृषि मंत्री

कृषि में विकसित होने की कवायद: आपको बता दें कि उत्तराखंड में कृषि और उद्यान के समग्र विकास के साथ किसानों, काश्तकारों की आय में गुणात्मक वृद्धि के लिए विभाग द्वारा कई महत्वपूर्ण अभियान चलाए जा रहे हैं, जिनके दम पर वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को कृषि और उद्यान के क्षेत्र में एक उत्कृष्ट राज्य के रूप में विकसित करने के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है. लघु/सीमांत कृषकों, सहकारिता समूहों, स्वयं सहायता समूहों और किसान उत्पादक संगठनों के विभिन्न हॉर्टिकल्चर और प्रोसेस्ड प्रोडक्ट्स की बिक्री के लिए देहरादून में पहले ही एक PMFME स्टोर की शुरुआत हो चुकी है.

नैनीताल में एक और PMFME स्टोर का उद्घाटन किया गया है. इसके अलावा चारधाम यात्रा रूट पर उत्तराखंड आने वाले तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को उत्तराखंड के प्रोसेस्ड उत्पादों के अलावा ऑर्गेनिक मशरूम, शहद और दालें इत्यादि उपलब्ध कराने के लिए सभी जिलों में कुल 12 आउटलेट खोले गये हैं. इनमें से 2 देहरादून में, 2 टिहरी में, 2 रुद्रप्रयाग में, 2 चमोली में, 2 उत्तरकाशी में आउटलेट खोले गए हैं. पौड़ी, हरिद्वार में एक एक आउटलेट खोले गये हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड सीड एंड ऑर्गेनिक प्रोडक्शन बोर्ड की बैठक, किसान भवन का होगा रिनोवेशन

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इन आउटलेट के माध्यम से जहां एक तरफ प्रदेश के छोटे और सीमांत किसानों, स्वयं सहायता समूहों के अलावा सहकारिता समूहों और किसान उत्पादक संस्थाओं के हाई क्वालिटी प्रोडक्ट के साथ मशरूम और शहद जैसे उत्पादों को सीधा बाजार मिलेगा तो वहीं स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन की संभावनाएं भी खुलेंगी. वहीं दूसरी तरफ तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को हिमालय के यह नेचुरल प्रोडक्ट्स मिलने से उत्तराखंड की अलग पहचान सामने आएगी और उत्तराखंड इन प्रोडक्ट्स का हब बनेगा. मंत्री जोशी ने दावा किया है कि PMFME स्टोर और चारधाम यात्रा मार्गों में स्थापित आउटलेट के जरिए छोटे किसानों की आय में ऐतिहासिक वृद्धि होगी और राज्य की आर्थिकी में इजाफा देखने को मिलेगा. वहीं पहाड़ों पर लगातार हो रहे पलायन को रोकने में ये कारगर कदम साबित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.