ETV Bharat / state

देहरादून जिले में 10 सब इंस्पेक्टरों का तबादला, पढ़ें पूरी खबर

author img

By

Published : May 26, 2022, 5:08 PM IST

देहरादून जिले में 10 सब इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए हैं. जिसमें चौकी प्रभारी डाकपत्थर एसआई जयवीर सिंह को चौकी प्रभारी सभावाला भेजा गया है. उप निरीक्षक कमलेश प्रसाद गौड़ को चौकी प्रभारी नालापानी से चौकी प्रभारी बालावाला भेजा गया है.

sub Inspector transfer
सब इंस्पेक्टरों का तबादला

देहरादूनः पुलिस महकमे में कई उप निरीक्षक यानी सब इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया है. यह तबादला देहरादून जिले में हुआ है. जहां जिले के विभिन्न थाने और चौकियों में तैनात 10 उप निरीक्षकों का फेरबदल (Transfer of Sub Inspectors) किया है. इस बावत आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी (Dehradun SSP Janmejay Khanduri) ने बताया कि सभी उप निरीक्षकों को तत्काल नवनियुक्त स्थान के लिए रवाना होने के निर्देश दिए गए हैं. तबादले की बात करें तो उप निरीक्षक जयवीर सिंह को चौकी प्रभारी डाकपत्थर से चौकी प्रभारी सभावाला भेजा गया है. जबकि, उप निरीक्षक अर्जुन गुसाईं को चौकी प्रभारी मयूर विहार से चौकी प्रभारी डाकपत्थर भेजा गया है. वहीं, उप निरीक्षक प्रवेश रावत को चौकी प्रभारी सभावाला से चौकी प्रभारी नालापानी तैनात कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः 131 उप निरीक्षकों का हुआ तबादला, डीआईजी गढ़वाल ने दिए आदेश

इसके अलावा उप निरीक्षक कमलेश प्रसाद गौड़ को चौकी प्रभारी नालापानी से चौकी प्रभारी बालावाला भेजा गया है. उप निरीक्षक विकेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी धर्मावाला से चौकी प्रभारी लालतप्पड़ बनाया गया है. जबकि, चौकी प्रभारी कवींद्र को चौकी प्रभारी लालतप्पड़ से कोतवाली पटेल नगर भेजा गया है. वहीं, उप निरीक्षक रजनीश सैनी को चौकी प्रभारी कुल्हाल से चौकी प्रभारी धर्मावाला में तैनाती दी गई है.

वहीं, उप निरीक्षक अमित को चौकी प्रभारी जोगीवाला से चौकी प्रभारी कुल्हाल भेजा गया है. उप निरीक्षक बिनेश कुमार को थाना सहसपुर से चौकी प्रभारी मयूर विहार का जिम्मा दिया गया है. जबकि, उप निरीक्षक दीपक त्रिवेदी को कोतवाली विकासनगर से चौकी प्रभारी जोगीवाला बनाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.