ETV Bharat / state

उत्तराखंड शासन में बंपर तबादले, 11 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर, PCS अधिकारियों भी की बदली जिम्मेदारी

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 22, 2023, 2:51 PM IST

Updated : Nov 22, 2023, 3:31 PM IST

उत्तराखंड शासन में अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. 11 आईएएस अधिकारियों के ताबदले हुए हैं. साथ ही कई पीसीएस अधिकारियों को भी इधर से उधर किया गया.

Etv Bharat
उत्तराखंड शासन में बंपर तबादले

देहारदून: उत्तराखंड शासन में एक बार फिर से अधिकारियां का ट्रांसफर हुआ है. साथ ही कई अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है. इसमें 11 आईएएस और 12 पीसीएस अधिकारी शामिल हैं. शासन की ओर से इसकी लिस्ट भी जारी कर दी गई है. इस सूची के जारी होते ही तबादलों से जुड़ी ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लगी है.

बता दें उत्तराखंड शासन ने 11 आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है. देहरादून नगर निगम आयुक्त मनुज गोयल को हटाया गया है. मनुज गोयल को अपर सचिव ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी दी गई है. आईएस संदीप तिवारी से भी सीडीओ नैनीताल की जिम्मेदारी वापस ली गई है. संदीप तिवारी एमडी केएमवीएन की जिम्मेदारी पर बने रहेंगे. आईएएस वरुण चौधरी को हरिद्वार का नगर आयुक्त बनाया गया है. आईएएस अभिनव शाह सीडीओ चमोली बनाए गए हैं.

Transfer of officers in Uttarakhand
तबादला लिस्ट

पढे़ं-उत्तराखंड में दो पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर, 10 से ज्यादा अफसरों की अगली तबादला सूची है तैयार!

आईएएस नंदन कुमार को पिथौरागढ़ के सीडीओ की जिम्मेदारी दी गई है. दिवेश शाशनि को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की की जिम्मेदारी दी गई है. अशोक कुमार पांडे नैनीताल सीडीओ बनाये गये हैं. एक आईआरटीएस अधिकारी को भी जिम्मेदारी दी गई है.

Etv Bharat
उत्तराखंड शासन में बंपर तबादले

पीसीएस अधिकारी दयानंद सरस्वती से हरिद्वार नगर आयुक्त की जिम्मेदारी वापस ले ले गई है. उन्हें गढ़वाल मंडल विकास निगम का महाप्रबंधक बनाया गया है.पीसीएस अधिकारी ललित नारायण मिश्रा से मुख्य विकास अधिकारी चमोली की जिम्मेदारी वापस ली गई है. उन्हें शहरी विकास विभाग में निदेशक बनाया गया है.पीसीएस अधिकारी अनिल सिंह से गढ़वाल मंडल विकास निगम महाप्रबंधक की जिम्मेदारी वापस ली गई है. उन्हें परिवहन विभाग में महाप्रबंधक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.इससे पहले आज दो पीसीएस अधिकारियों के तबादलों से जुड़ी आई थी. जिसमें स्मार्ट सिटी के एसीईओ पीसीएस अधिकारी श्याम सिंह राणा की जिम्मेदारी बदली गई. श्याम सिंह राणा को रुद्रप्रयाग एडीएम बनाया गया. साथ ही उनसे रिवेन्यू बोर्ड के स्टाफ अफसर की जिम्मेदारी वापस ली गई है. वीर सिंह बुधियाल की देहरादून वापसी हुई है. उन्हें देहरादून नगर निगम में AMNA बनाया गया है.

Last Updated : Nov 22, 2023, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.