ETV Bharat / state

अपने विधानसभा क्षेत्र को सीएम ने दी करोड़ों की सौगात, कहा- राज्य में विकास की शुरुआत चंपावत से होगी

author img

By

Published : Jul 13, 2022, 7:08 PM IST

Updated : Jul 13, 2022, 7:47 PM IST

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को चंपावत जिले को करोड़ों रुपए की सौगात दी हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय चंपावत दौरे पर हैं. यहां उन्होंने चंपावत और लोहाघाट विधानसभाओं के लिए कुल 42 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी सरकार के 100 दिनों के कामकाज को भी जनता के सामने रखा है.

CM Pushkar Singh Dhami
सीएम धामी.

चंपावत: गुरुवार गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने विधानसभा क्षेत्र चंपावत पहुंचे. यहां सीएम ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित चंपावत एवं लोहाघाट विधानसभाओं की कुल एक अरब तीन करोड़ सत्तर लाख चौवन हजार रुपये (10370.54 लाख) की लागत की कुल 42 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इसमें चंपावत की 9 योजनाओं का लोकार्पण व 14 योजनाओं का शिलान्यास के साथ लोहाघाट विधानसभा की 3 योजनाओं का लोकार्पण व 16 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है.

मुख्यमंत्री धामी ने इस मौके पर जिले के विकास को लेकर अनेक घोषणाएं कीं, जिसमें जिले के 100 सरकारी स्कूलों का रूपांतरण किया जाएगा. नाबार्ड मद से औद्योगिक विकास किया जाएगा. मुंडयानी में उद्यान फॉर्म बनाया जाएगा. चम्पावत में एडवेंचर पार्क का निर्माण और शूटिंग रेंज बनाया जाएगा. इसके लिए जिलाधिकारी भूमि का चयन करेंगे.

चंपावत को CM ने दी करोड़ों की सौगात.

सीएम ने जिला मुख्यालय में पुस्तकालय बनाने के लिए अपनी विधायक निधि से ₹10 लाख की घोषणा भी की है. इसके साथ ही चंपावत का हेरिटेज सिटी के रूप में निर्माण किया जाएगा. जिले में राष्ट्रीय रिवर राफ्टिंग का आयोजन व पैराग्लाइडिंग के क्षेत्र में विकसित किया जाएगा, साथ ही पूर्णागिरि राफ्टिंग क्षेत्र में राफ्टिंग का आयोजन कराया जाएगा. जिले के टनकपुर से घाट राष्ट्रीय राजमार्ग के विभिन्न स्थानों पर 7 हिलांस आउटलेट का निर्माण किया जाएगा. चंपावत- एक हथिया नौला- मायावती ट्रैक रुट का निर्माण कराया जाएगा. राजबुंगा किले का पर्यटन की दृष्टि से विकास किया जाएगा. सिप्टी वाटरफॉल का सौंदर्यीकरण एवं सड़क निर्माण आदि का कार्य किया जाएगा. घाट-पंचेश्वर सड़क सौंदर्यीकरण व निर्माण कार्य किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- UPES में मुख्यमंत्री धामी ने किया छात्रवृत्ति का शुभारंभ, मेधावी छात्रों को मिलगी मदद

मुख्यमंत्री ने चंपावत जिले के नव सृजित पुल्ला गुमदेश उप तहसील के संचालन का ऑन लाइन शुभारंभ भी किया. आज से उप तहसील पुल्ला गुमदेश का संचालन प्रारंभ हो गया है. इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा सरकार द्वारा संचालित विकासपरक योजनाओं के स्टाल भी लगाए गए जिनका मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया. सीएम ने विभिन्न प्रगतिशील कास्तकारों से वार्ता भी की. उन्होंने स्थानीय फलों के साथ ही बद्री गाय की छास का भी स्वाद लिया, और किसानों के उत्पादों को सराहा.

मुख्यमंत्री धामी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में जनसभा कार्यक्रम को भी सम्बोधित किया और इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन में समूह गठन के लिए समूह की आजीविका संबंधी गतिविधियों के प्रोत्साहन के लिए आठ समूह लाभार्थियों को चेक वितरित किए. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री घोषणा में आवास निर्माण कार्य पूर्ण होने पर लाभार्थियों चंद्रकला, लीलावती, रामचंद्र जोशी, देवकी देवी, सुंदर सिंह, रेखा देवी, ममता देवी, हेमा देवी को ₹5000 की धनराशि के चेक प्रदान किया. इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना अंतर्गत प्रति लाभार्थी को प्रथम किस्त ₹6000, द्वितीय किस्त 4000 व तृतीय किस्त 3000 की धनराशि के चेक प्रदान किए. साथ ही स्वास्थ्य संवर्धन योजना अंतर्गत ओपन जिम स्थापित किए जाने के लिए युवक मंगल दल के अध्यक्षों को मुख्यमंत्री ने ₹17960 के धनराशि के चेक वितरित किया.

CM Pushkar Singh Dhami
लाभार्थियों को चेक वितरित करते सीएम.

स्वावलंबन योजना अंतर्गत महिला मंगल दलों के अध्यक्षों को कुल 626 युवक एवं महिला मंगल दलों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से दलों की आवश्यकता अनुसार सामग्री आदि की खरीद करने एवं स्वरोजगार उत्पन्न करने के उद्देश्य से प्रति दल को ₹14268 की धनराशि चेक वितरित किए गए. वहीं, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अंतर्गत कमला देवी, कविता देवी, दीपा देवी, हीरा देवी व चंचला देवी को उज्जवला योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किये गए.
पढ़ें- मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत पॉड कार कराएगी हरिद्वार दर्शन, जानिए खासियत और खर्च

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास की शुरुआत जनपद चंपावत से की जाएगी, जिससे उत्तराखंड उत्कृष्ट राज्य बनेगा. यह 100 दिन सरकार का समर्पण और प्रयास का रहा है. हम उत्तराखंड प्रदेश को पूरे देश में अग्रणी राज्य बनाने के साथ ही उत्तराखंड राज्य सरकार विकास की आधारशिला रखने का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा वो हमेशा चंपावत वासियों के बीच रहकर यहां की जनता की सेवा करते रहेंगे.

CM Pushkar Singh Dhami
योजनाओं का लोकार्पण करते सीएम धामी.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के इन 100 दिनों के कार्यकाल में अनेक ऐतिहासिक कार्य कराए गए हैं. उत्तराखंड राज्य में सभी धर्मों के लोग निवास करते हैं यहां समान नागरिक संहिता कानून लागू करने के लिए सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है. राज्य सरकार द्वारा पर्यावरण मित्रों का मानदेय ₹500 करने के साथ ही विभिन्न पेंशन में बढ़ोतरी की गई है. राज्य में भ्रष्टाचार पर पूर्ण लगाम लगाए जाने के लिए 106 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. शोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय का कैंपस चंपावत में बनेगा, जिसके लिए 5 करोड़ रूपये की धनराशि जारी कर दी गई है.

Last Updated :Jul 13, 2022, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.