ETV Bharat / state

भारी बर्फबारी की चेतावनी, देहरादून समेत 6 जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी आज रहेंगे बंद

author img

By

Published : Dec 12, 2019, 8:59 PM IST

Updated : Dec 13, 2019, 7:45 AM IST

मौसम विभाग ने 13 और 14 दिसंबर को भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. जिसे देखते हुए डीएम द्वारा 13 दिसंबर को सभी स्कूलों में अवकाश के आदेश दिए गए हैं.

snowfall
भारी बर्फबारी

चमोली/देहरादून/अल्मोड़ा/नैनीतालः पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जिससे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहां केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में सुबह से बर्फबारी जारी है. इसकी वजह से यातायात भी काफी प्रभावित हो रहा है. लगातार बर्फबारी होने से बर्फ की मोटी चादर जम चुकी है. वहीं हिमक्रीड़ा स्थल औली में 3 से 4 फीट, बदरीनाथ धाम में लगभग 5 फीट तो हेमकुंड साहिब में भी लगभग 8 फीट बर्फ जम चुकी है.

चमोली में भारी बर्फबारी और बारिश ने लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. औली में बर्फबारी की खबर सुनते ही सैलानियों की भीड़ बढ़ने लगी है. औली में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए यूपी, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र से सैलानी पहुंच रहे हैं.

भारी बर्फबारी

गौर हो कि जनपद में भारी बारिश और बर्फबारी को देखते हुए मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने चमोली के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों सहित कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 13 दिसंबर को अवकाश की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें: 12 दिसंबर : दिल्ली को भारत की राजधानी बनाने का एलान

पर्वतीय जनपदों में हो रही बर्फबारी की वजह से राजधानी दून में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसे देखते हुए जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने शुक्रवार को कक्षा 1 से 12 तक के शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्र में अवकाश घोषित कर दिया है. बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आगामी 14 दिसंबर तक प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने का पूर्वानुमान जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें: नागरिक संसोधन बिल पर CM त्रिवेंद्र ने जताई खुशी, बोले- सरकार का सकारात्मक निर्णय

वहीं जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने 13 दिसंबर को जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों और संचालित समस्त विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक अवकाश घोषित कर दिया है.

इसके साथ ही चंपावत-पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, पौड़ी, टिहरी में भी ठंड को देखते हुए स्कूलों को 13 दिसंबर को बंद करने के आदेश दिए गए हैं.

ओलावृष्टि की चेतावनी को देखते हुए नैनीताल के जिलाधिकारी ने चार विकासखंडों ओखलकंडा, भीमताल, धारी, रामगढ़ में कल स्कूल और आंगनबाड़ी बंद करने के आदेश जारी किए हैं.

Intro:चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बुधवार देर रात से बर्फबारी जारी है। यहां बद्रीनाथ धाम हेमकुंड साहिब,औली आदि जगह पर लगातार हिमपात हो रहा है। इन जगहों पर लगातार बर्फवारी होने से बर्फ की मोटी चादर जम चुकी है। हिमक्रीड़ा स्थल औली में 3 से 4 फीट, बद्रीनाथ धाम में लगभग 5 फीट तो हेमकुंड साहिब में भी लगभग 8 फीट बर्फ जम चुकी है। पूरे चमोली जनपद में बर्फ और बारिश ने लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। वही जनपद में भारी बर्फबारी और बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी चमोली ने कल आंगनवाड़ी और सरकारी ,निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। विस्वल बाईट मेल से भेजी है। खबर अरेंज होने से वाइस ओवर संभव नही है।


Body:मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पहाड़ों पर मौसम बदलने के साथ ही लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है। आसमान से फूलों के समान बर्फ धरती पर गिर रही है, और बर्फ ने पूरी धरती को सफेद बर्फ की चादर में लिया है ,विश्वप्रशिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में इस दौरान गजब की बर्फवारी देखी जा रही है चारों तरफ केवल बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है ,गाड़ियों में पेड़ों पर मकान आदि जगह पर जंहा भी नजर पहुंच रही है वहां केवल बर्फ की सफेद चादर ही नजर आ रही है।


Conclusion:औली में बर्फबारी की खबर सुनते ही सैलानी भी औली पहुंचने लगे हैं। यहां सैलानी हिंदी गीतों पर नाच कर इन पलों को कैमरे में कैद कर रहे हैं। बर्फवारी का लुफ्त उठाने औली पहुंचे सैलानियों के अंदर खुशी का ठिकाना देखते ही बन रहा है। औली में यूपी हरियाणा ,राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र,से सैलानी पहुंच चुके हैं। और जमकर बर्फबारी का लुफ्त उठा रहे हैं। बाईट ---सैलानी जनपद में भारी बारिश और बर्फवारी की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने चमोली के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों सहित कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी सरकारी ,और निजी स्कूलों में कल की छुट्टी की घोषणा की है। बाईट--स्वाति एस भदौरिया -जिलाधिकारी चमोली।
Last Updated : Dec 13, 2019, 7:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.