ETV Bharat / state

गैरसैंण में 'एक साल बेमिसाल' कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित

author img

By

Published : Mar 25, 2023, 11:22 AM IST

Updated : Mar 25, 2023, 1:06 PM IST

"एक साल बेमिसाल" कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
"एक साल बेमिसाल" कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित

उत्तराखंड में धामी सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. जिनमें बीते वर्ष में सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों को 'एक साल बेमिसाल' कार्यक्रम के तहत आमजन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. साथ ही अलग-अलग विभागों द्वारा शिविर लगाकर लोगों को जानकारी एवं सेवा प्रदान की जा रही है. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जा रहा है.

गैरसैंण में 'एक साल बेमिसाल' कार्यक्रम

गैरसैंण: 'एक साल बेमिसाल' कार्यक्रम के आयोजन के अवसर पर कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि प्रदेश के मुखिया द्वारा विकास का जो रोडमैप तैयार किया गया, उसे जमीन पर उतारने में सरकार पूरी तरह सफल रही है. जिसे आम-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. बहुउद्देशीय शिविरों के माध्यम से जहां ग्रामीण क्षेत्रों तक लाभ पहुंचाया जा रहा है, वहीं उत्कृष्ट और विशिष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत कर आम लोगों को प्रेरित किया जा रहा है.

राजस्व से लेकर बैंक तक के लगे स्टॉल: शुक्रवार को जीआईसी खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में राजस्व, उद्यान, पशुपालन, वन, ग्रामीण आजीविका मिशन, समाज कल्याण, बाल विकास, क़ृषि, जल संस्थान, भारतीय स्टेट बैंक व विद्युत विभाग द्वारा स्टॉल के माध्यम से ग्रामीणों को जानकारी दी गई. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा 68 सामान्य रोगियों, 38 हड्डी रोगियों, 15 महिला रोगियों व 11 दंत रोगियों सहित 292 रोगियों की जांच कर निशुल्क दवा वितरित की गई. इसके साथ ही 72 मरीजों को होम्योपैथी का उपचार दिया गया. वहीं 2 दिव्यांग प्रमाण पत्र व 6 दिव्यांग पेंशन प्रकरण भी निपटाए गए.

पशुपालकों को किया गया सम्मानित: स्टेट बैंक द्वारा 30 उपभोक्ताओं को ऋण संबंधी परामर्श दिया गया. उद्यान विभाग द्वारा 30 लोगों को बीज वितरित किया गया. वन विभाग द्वारा 100 से अधिक लोगों को वनाग्नि शमन के लिए प्रेरित किया गया. इस मौके पर उत्कृष्ट पशुपालकों में बकरी पालन के लिए हीरा सिंह पंवार, गौ पालन के लिए वीरेंद्र लाल, भागवत नेगी सहित प्रगतिशील कृषक के रूप में रेखा देवी व होशियार सिंह को सम्मानित किया गया.
यह भी पढे़ं: BJP Yuva Morcha ने नकल विरोधी कानून लागू करने पर चलाया हस्ताक्षर अभियान, गिनाईं खूबियां

इन महिलाओं को किया गया पुरस्कृत: लखपती दीदी कार्यक्रम के तहत माहेश्वरी देवी, देवकी देवी, तुलसी देवी, माहेश्वरी देवी, दर्शना देवी, हेमा देवी, सुनीता देवी, मालमती देवी, गोदाम्बरी देवी, शकुंतला देवी व दीप्ति देवी को पुरस्कृत किया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरिता देवी, मन्ना देवी, देबुली देवी व दिनेश कुमार को चेक वितरित किये गए. इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय गैरसैंण, प्राथमिक विद्यालय सलियाणा, नवोदय विद्यालय गैरसैंण व उच्च प्राथमिक विद्यालय सालियाना के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी.

Last Updated :Mar 25, 2023, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.