ETV Bharat / state

जोशीमठ के सुनील वार्ड में जिओ टेक्निकल सर्वे कंप्लीट, 80 मीटर डीप कोर ड्रिलिंग पूरी

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 4, 2023, 7:22 PM IST

Geo technical survey in Joshimath
जोशीमठ के सुनील वार्ड में जिओ टेक्निकल सर्वे कंप्लीट

Joshimath landslide area Geotechnical survey जोशीमठ के भू-धंसाव प्रभावित वाले इलाकों में जिओ टेक्निकल सर्वे करवाया जा रहा है. इसकी शुरुआत सुनील वार्ड से की गई थी. आज सुनील वार्ड में जिओ टेक्निकल सर्वे का काम पूरा हो गया है.

गैरसैंण: जोशीमठ भू-धंसाव आपदा प्रभावित सुनील वार्ड में औली रोड पर जमीन के 80 मीटर अंदर तक कोर ड्रिल का कार्य आज पूरा हो गया है. पहले चरण के कोर ड्रिलिंग कार्य के पूर्ण होने के बाद अब जोशीमठ नगर के मध्य क्षेत्र के कैंट एरिया जंगलात रोड पर ड्रिलिंग का कार्य शुरू किया जायेगा. पहले चरण की कोर ड्रिलिंग के परिणाम सैंपल जांच के बाद ही पता चल सकेंगे.

फिलहाल, यहां जिओ सर्वेक्षण कार्यदायी संस्था फुगरों के जिओलोजिस्ट अभिषेक भारद्वाज की निगरानी में कुशलता पूर्वक काम किया जा रहा है. 80 मीटर की डीप कोर ड्रिलिंग पूरी करने के बाद टेक्नीशियनों ने सैंपल एकत्र किए.

पढ़ें- भू-धंसाव प्रभावित जोशीमठ में कराया जा रहा जिओ टेक्निकल सर्वे, 50 मीटर से अधिक गहराई पर भी नहीं मिली पक्की चट्टान!

बता दें जोशीमठ के भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्रों में लोक निर्माण विभाग नीदरलैंड की फुगरो कंपनी से जोशीमठ नगर में अलग अलग प्वाइंट्स पर जियो टेक्निकल ड्रिलिंग सर्वे करा रहा है. अभी पहले चरण में कंपनी की ओर से सुनील वार्ड में औली रोड पर 13 नवंबर से ड्रिलिंग शुरू की गई. यहां ड्रिलिंग का काम आज पूरा हो गया है.

पढ़ें- जोशीमठ जैसे न बन जाए सीमांत गांव, वैज्ञानिकों ने दी विलेज प्लानिंग की सलाह, बाइब्रेट योजना पर चेताया

कल से नए प्वाइंट्स पर ड्रिलिंग कार्य शुरू किया जायेगा. अभी जोशीमठ के सिंहधार वार्ड, आर्मी एरिया, मनोहर बाग वार्ड, मारवाड़ी वार्ड सहित कुल छह स्थानों पर जियो टेक्निकल ड्रिलिंग सर्वे किया जाना है. सर्वे के बाद कंपनी पीडब्ल्यूडी को अपनी सर्वे रिपोर्ट सौंपेगी. जिसके बाद ये रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी. इसी रिपोर्ट के आधार पर सीमांत शहर जोशीमठ के लिए दीर्घकालिक योजना तैयार की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.