ETV Bharat / state

'अमिताभ बच्चन' के सामने हॉट सीट पर बैठे DM पति-पत्नी, जीते एक करोड़ रुपए

author img

By

Published : Nov 19, 2019, 1:11 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 3:54 PM IST

'कौन करेगा कमाल' में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे DM दंपती

गौचर मेले में अमिताभ बच्चन के हमशक्ल शशिकांत बेडवाल ने कौन करेगा कमाल कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें डीएम स्वाति भदौरिया अपने पति और अल्मोड़ा के डीएम नितिन भदौरिया के साथ हॉट सीट पर बैठी. उन्होंने एक करोड़ रुपए जीते.

चमोली: राज्यस्तरीय गौचर मेले की पांचवी सांस्कृतिक संध्या मुंबई से आए अमिताभ बच्चन के हमशक्ल शशिकांत बेडवाल के नाम रही. शशीकांत ने 'कौन करेगा कमाल' के कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें डीएम स्वाति भदौरिया अपने पति एवं अल्मोड़ा के डीएम नितिन भदौरिया से साथ कार्यक्रम में शामिल हुई. इस प्रतियोगिता में उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए और एक करोड़ जीते. इसके अलावा लोकगायक अमित सागर ने भी अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों को थिरकने को मजबूर कर दिया.

'कौन करेगा कमाल' में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे DM दंपत्ति.

इससे पहले गौचर मेले की पांचवी सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट, कर्णप्रयाग विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी और पूर्व विधायक अनिल नौटियाल भी उपस्थित रहे.

पढ़ेंः प्रीतम भरतवाण और बसंती बिष्ट की प्रस्तुति पर देर रात तक थिरके दर्शक

गौचर मेले में 'कौन करेगा कमाल' कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन के हमशक्ल शशिकांत ने बिग बी की आवाज और अंदाज का जादू बिखेरा. उन्होंने अमिताभ बच्चन की आवाज और अंदाज में पल पल दिल के पास, रंग बरसे भीगे चुनरवाली, छोरा गंगा किनारे वाला जैसे कई सुपरहिट फिल्मों के गाने गाए. वहीं अमिताभ बच्चन की डॉन, जंजीर और शोले जैसी सुपरहिट फिल्मों के डायलॉग की हुबहू आवाज में सुनाए.

पढ़ेंः गौचर मेले में दिव्यांग कलाकारों ने बांधा समां, करतब देख हैरान रह गए लोग

कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर मेले में 'कौन करेगा कमाल' कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. इस कार्यक्रम में शशिकांत ने दर्शकों से हॉट सीट पर कई सवाल पूछे. इस कार्यक्रम में सही जवाब देने वाले दर्शकों को पुरस्कार के चेक भी दिए गए. 'कौन करेगा कमाल' में चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया भी अपने पति एवं अल्मोड़ा के डीएम नितिन भदौरिया के साथ हॉट सीट पर बैठी. जहां उन्होंने कई सवालों के सही जवाब भी दिए और करीब एक करोड़ रुपए भी जीते. हालांकि कार्यक्रम मनोरंजन के तौर पर आधारित था. इसमें किसी भी तरह की इनाम की राशि का भुगतान नहीं किया गया.

शशिकांत के अलावा लोक गायक अमित सागर के गढ़वाली गीतों पर दर्शक देर रात तक झूमते रहे. अमित सागर ने चैता की चेतवाल, आंछरी जागर, छल कपट हवे जालू और गढ़वाल में बाग लागयू जैसे कई गाने सुनाकर दर्शकों का मन मोहा. जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने सभी कलाकारों को मेला समिति की ओर से प्रतीक चिन्ह और शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया.

Intro:चमोली जनपद में चल रहे राज्यस्तरीय गौचर मेले की पांचवी सांस्कृतिक संध्या में मुंबई से आये अमिताभ बच्चन के हमशक्ल शशीकांत बेडवाल तथा लोक गायक अमित सागर के नाम रही है। मेले में आयोजित कौन करेगा कमाल कार्यक्रम में जहां शशीकांत बेडवाल ने बिग बी के कई डायलॉग्स हुबहू उन्हीं के अंदाज और आवाज में सुना कर दर्शनों को दर्शकों को चौंका दिया। वहीं अमित सागर के गीतों पर भी दर्शक देर रात तक झूमते रहे। पांचवी सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।इस दौरान बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट कर्णप्रयाग विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी पूर्व विधायक अनिल नौटियाल सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

वीडियो मेल से भेजे है।


Body:गौचर मेले में 'कौन करेगा कमाल' कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन के हमशक्ल शशिकांत ने बिग बी की आवाज और अंदाज का जादू बिखेरा ।उन्होंने अमिताभ बच्चन की आवाज और अंदाज में जहां पल पल दिल के पास, रंग बरसे भीगे चुनरवाली, छोरा गंगा किनारे वाला ,कई फिल्मों के गाने गाए वही बिग बी की डॉन, जंजीर ,शोले सहित कई सुपरहिट फिल्मों के डायलॉग हुबहू उनके अंदाज में सुनाएं।

कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर मेले में आयोजित कौन करेगा कमाल कार्यक्रम में उन्होंने दर्शकों से हॉट सीट पर कई सवाल भी पूछे तथा ,कौन करेगा कमाल ,में सही जवाब देने वाले दर्शकों को पुरस्कार के चेक भी दिए। इस दौरान चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया भी अपने पति के साथ कौन करेगा कमाल की हॉट सीट पर बैठी। जहां पर उन्होंने कई सवालों के सही जवाब भी दिए जंहा पर उन्होंने करीब एक करोड़ रुपए भी जीते।
हालांकि कार्यक्रम मनोरंजन आधारित होने पर ईनाम की राशि का भुगतान नही किया गया।


Conclusion:गौचर मेले की पांचवी सांस्कृतिक संध्या पर लोग गायक अमित सागर के गढ़वाली गीतों ने दर्शकों को देर रात तक झूमने पर मजबूर कर दिया ।गायक अमित सागर ने चैता की चेतवाल ,आँछरी जागर ,छल कपट हवे जालू, गढ़वाल में बाग लागयू,किले धारू बोला, बेडू पाको बारामासा ने एक के बाद एक कई गढ़वाली गीतों से दर्शकों को खूब झुमाया, इस दौरान हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे ।जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने सभी कलाकारों को मेला समिति की ओर से प्रतीक चिन्ह एवं शाल भेंट कर सम्मानित भी किया।
Last Updated :Nov 19, 2019, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.