ETV Bharat / state

उत्तराखंड जल प्रलय रेस्क्यू LIVE: रैणी गांव के आसपास रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक 56 शव बरामद

author img

By

Published : Feb 15, 2021, 6:24 AM IST

Updated : Feb 15, 2021, 8:21 PM IST

chamoli-rescue-operation
उत्तराखंड जल प्रलय रेस्क्यू

17:42 February 15

अब तक 56 शव बरामद

  • Uttarakhand glacier disaster: Total number of bodies recovered so far reaches 56, as per State Disaster Response Force

    — ANI (@ANI) February 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चमोली हादसे के बाद राहत बचाव कार्यों में जुटी एजेंसियों ने अब तक 56 शव बरामद किया है. वहीं, 148 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. जिनकी तलाश लगातार जारी है.

15:59 February 15

वाटर लेवल सेंसर एंड अलॉर्म सिस्टम

वाटर लेवल सेंसर एंड अलॉर्म सिस्टम.

एसडीआरएफ ने जोशीमठ में वाटर लेवल सेंसर एंड अलॉर्म सिस्टम लगा दिया है. अब समय रहते बढ़ते जलस्तर की चेतावनी मिल सकेंगी, जिससे नदी के तट पर रहते लोगों को अलर्ट किया जा सकेगा. वहीं, बचाव एजेंसियों ने अब तक 56 शवों को बरामद किया है.

11:40 February 15

चमोली पुलिस ने जारी की आपदा में मरने वालों की सूची

joshimath disaster.
चमोली पुलिस ने जारी की मृतकों की सूची.

चमोली जिला पुलिस ने जोशीमठ आपदा में काल के गाल में समाए लोगों की सूची जारी की है. 

10:52 February 15

तपोवन टनल में मिला एक और शव

तपोवन टनल के अंदर से एनडीआरएफ़ की टीम को मलबे के अंदर से एक और शव बरामद हुआ है. टनल के अंदर से अभी तक कुल 9 शव बरामद हो चुके हैं. मृतकों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

07:47 February 15

टनल से दो और शव मिले

तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. बताया जा रहा है कि देर रात राहत बचाव दल को टनल से दो और शव मिले. अब शवों की कुल संख्या 53 हो गई है.

06:24 February 15

रविवार को मिले 13 शव

  • तपोवन आपदा में 206 लोग लापता हुए है। जिसमें से 2 लोग घर मे सुरक्षित मिले। अब तक 51 शव बरामद किए गए। आज 13 शव मिले, 153 लोग अभी लापता है। बचाव दल आपदा क्षेत्र में लगातार रेस्क्यू चला रहा है।@Ashokkumarips @ITBP_official @ndmaindia @tsrawatbjp @DDNewslive pic.twitter.com/BtObQbfRgO

    — PIB in Uttarakhand (@PIBDehradun) February 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जोशीमठ जल प्रलय रेस्क्यू ऑपरेशन में तपोवन टनल से रविवार के दिन 13 शव मिले. अब तक 51 शवों की बरामदगी हो चुकी है. राहत बचाव कार्य जारी है.

06:12 February 15

चमोली जल प्रलय रेस्क्यू जारी

चमोलीः सात फरवरी को चमोली आपदा में लापता हुए लोगों की तलाश में नौंवे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभीतक रेस्क्यू टीम को कुल 51 शव मिल चुके हैं. रविवार को तपोवन सुरंग से 6 और रैणी गांव में ऋषि गंगा जल विद्युत परियोजना स्थल में जमे मलबे में 7 शव बरामद हुए हैं, जबकि 153 लोग अभी भी लापता हैं.

Last Updated : Feb 15, 2021, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.