Unemployment movement भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए किया यज्ञ
Published: Mar 15, 2023, 11:38 AM


Unemployment movement भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए किया यज्ञ
Published: Mar 15, 2023, 11:38 AM
बेरोजगार संघ के प्रवक्ता सुरेश सिंह ने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा भर्ती परिक्षा आयोजित करवाई गई थी. बेरोजगार युवा संघ विगत 8 फरवरी से लगातार परीक्षा में हुई धांधली की सीबीआई जांच की मांग कर रहा है.लेकिन सरकार लगातार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है.
देहरादून: बेरोजगार संघ के बैनर तले आज बेरोजगार युवाओं ने विधान भवन के सामने सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया. इस दौरान उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार ने शासन प्रशासन पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया. कहा कि बुद्धि शुद्धि यज्ञ को लेकर प्रशासन को सूचना दी गई थी. हालांकि प्रशासन द्वारा मध्य रात्रि को बेरोजगार संघ को नोटिस थमा दिया गया कि बेरोजगार विधानसभा के समक्ष यज्ञ नहीं कर सकते हैं.
सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिये किया जा रहा यज्ञ: बेरोजगार विगत 8 फरवरी से लगातार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई भर्ती परीक्षाओं में हुई अनियमितताओं की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सत्याग्रह कर रहा है. उन्होंने कहा कि गैरसैंण में विधानसभा का सत्र चल रहा है और संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार और उनके साथियों को कंडिश्नल बेल मिली है, जिस कारण बेरोजगारों की आवाज को उठाने बॉबी पवार गैरसैंण नहीं जा सकते हैं. लेकिन वह एकता विहार स्थित धरना स्थल पर डटे रहेंगे. उन्होंने कहा कि बुद्धि शुद्धि यज्ञ इसलिए किया गया ताकि सरकार को सद्बुद्धि प्राप्त हो और सरकार बेरोजगारों की सीबीआई जांच की मांग को मान ले.
सीमित संख्या में किया जा रहा यज्ञ: आज भी विधानसभा भवन के समक्ष बुद्धि शुद्धि यज्ञ करने से रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन बेरोजगार संघ के प्रवक्ता सुरेश सिंह के नेतृत्व में सीमित संख्या में बेरोजगारों ने यज्ञ किया. उन्होंने आरोप लगाया कि कई दिनों से उत्तराखंड विधानसभा से हटाए गए कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन विधानसभा के सामने चल रहा. लेकिन बेरोजगारों को यज्ञ करने से रोका जा रहा है. इससे पता चलता है कि शासन-प्रशासन उनके साथ दोहरे मापदंड अपना रहा है.
यह भी पढ़ें: Budget Session 2023 : लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही दो बजे तक के लिए स्थगित की गई
जब तक जांच नहीं होगी जारी रहेगा आंदोलन: दरअसल आज बेरोजगार संघ से जुड़े युवाओं ने विधानसभा भवन के सामने भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया और आचार्य गोविंद प्रसाद नौटियाल ने विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ संपन्न कराया. संघ से जुड़े सदस्यों का कहना है कि जब तक सरकार भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच नहीं कराती है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
