ETV Bharat / state

बदरीनाथ हाईवे सिर्फ हनुमान चट्टी के पास बंद, कल तक खुलने के आसार

author img

By

Published : Oct 20, 2021, 6:42 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 7:42 PM IST

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिर्फ हनुमान चट्टी के पास बंद है, जो कल तक खुल पाएगा. डीएम और एसपी ने मौके पर पहुंचकर बीआरओ को जल्द हाईवे सुचारू करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही यात्रियों के लिए उचित व्यवस्था करने को कहा है.

Badrinath Highway
बदरीनाथ हाईवे

चमोलीः बदरीनाथ हाईवे चौथे दिन भी नहीं खुल पाया है. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिर्फ हनुमान चट्टी के पास बंद है, जो गुरुवार तक खुल पाएगा. बीआरओ की ओर से हाईवे खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. बदरीनाथ धाम में करीब 2500 यात्री दर्शन के बाद वापस जाने के लिए होटलों में ठहरे हुए हैं और हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, डीएम हिमांशु खुराना और पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान ने मौके पर पहुंचकर कार्यों का जायजा लिया और बीआरओ को जल्द सड़क खोलने के निर्देश दिए.

बता दें कि बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गौचर से लेकर जोशीमठ के पास हाथी पहाड़ में आए मलबे को हटाने के बाद विष्णुप्रयाग तक यातायात के लिए सुचारू किया जा चुका है. बीआरओ कमांडर कर्नल मनीष कपिल के साथ विष्णुप्रयाग में भूस्खलन क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मार्ग को जल्द से जल्द सुचारू करने के निर्देश दिए हैं.

बदरीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी के पास बंद.

ये भी पढ़ेंः कुमाऊं में बारिश ने तोड़ा 124 साल का रिकॉर्ड, आगे ऐसा रहेगा मौसम

यात्रियों को न हो कोई दिक्कतः चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि यात्रामार्ग के सुचारू होने तक तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ही ठहराया जा रहा है. उनके भोजन, पानी और अन्य जरूरतों की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना न करना पड़े. बीआरओ के कमांडर मनीष कपिल ने बताया कि बदरीनाथ मार्ग को जल्द सुचारू कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ यात्रा रुकने का होटल-रेस्टोरेंट संचालक उठा रहे फायदा, वसूल रहे दोगुना दाम

वहीं, एसडीएम कुमकुम जोशी ने बताया कि प्रशासन की ओर से जोशीमठ बाजार में भोजन और कपड़े की सभी दुकानों को खुला रखवाया जा रहा है, ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो. प्रशासन की ओर से यात्रियों से अपील की जा रही है कि अभी जहां पर भी हैं, वहीं पर बने रहें. यात्रामार्ग सुचारू होने पर सभी यात्रियों को बदरीनाथ भेजा जाएगा.

Last Updated : Oct 20, 2021, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.