ETV Bharat / state

बागेश्वर में 25 लोगों ने की सनातन धर्म में घर वापसी, विहिप और बजरंग दल ने आयोजित किया कार्यक्रम

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 7, 2023, 9:12 AM IST

Updated : Dec 7, 2023, 1:33 PM IST

Sanatan Dharma in Bageshwar
बागेश्वर समाचार

Many people adopted Hindu religion in Bageshwar सालों पहले बागेश्वर के कुछ परिवारों ने किन्हीं कारणों से हिंदू धर्म छोड़कर दूसरा धर्म अपना लिया था. विहिप और बजरंग दल ने ऐसे 25 लोगों की घर वापसी कराई है. बागेश्वर में सरयू नदी के तट पर इन लोगों के सनातन धर्म में वापसी के लिए समारोह आयोजित किया गया. गायत्री मंत्र के जाप के साथ हिंदू धर्म में वापसी करने वाले लोग खुश नजर आए.

25 लोगों ने की सनातन धर्म में घर वापसी

बागेश्वर: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने भैरवाष्टमी पर कपकोट प्रखंड के कालभैरव मंदिर पोलिंग में कार्यक्रम आयोजित किया. सुदर्शन वाहिनी संगठन के कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे. इस दौरान हिंदू समुदाय से किसी कारणवश कुछ परिवार दूसरे मजहब में चले गए थे. उन परिवारों की सनातन धर्म में वापसी कराई गई.

Sanatan Dharma in Bageshwar
25 लोगों ने फिर अपनाया हिंदू धर्म

25 लोगों ने अपनाया हिंदू धर्म: विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष कैलाश सिंह गढ़िया ने कहा कि सनातन धर्म सबसे बड़ा धर्म है. क्षेत्र के कुछ परिवारों के पूर्वजों ने किसी कारण से धर्म परिवर्तन कर लिया था. ऐसे परिवारों के 25 सदस्यों की हिंदू धर्म में विधि विधान से वापसी कराई गई. उन्होंने स्वेच्छा से घर वापसी की. मां सरयू के पावन तट पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. सरयू का जल लेकर सभी ने गायत्री मंत्र का जप किया. पंडितों ने मंत्रोच्चारण कर उन्हें सनातन धर्म की मान्यता और भव्यता के बारे में जानकारी प्रदान की.

Sanatan Dharma in Bageshwar
सालों पहले किन्हीं कारणों से हिंदू धर्म छोड़ दिया था.

सनातन में वापसी का किया गया स्वागत: गढ़िया ने कहा कि हिंदू समाज के इन सभी परिवारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई. उन्होंने कहा कि हालांकि वह पूर्व में हिंदू ही थे. लेकिन कुछ धर्म विरोधियों के संरक्षण में आने के कारण वह भटक गए थे. जिले में ऐसे अन्य परिवारों तक भी संगठन जाएगा. उन्हें भी घर वापसी के लिए सनातन की भव्यता के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी. कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों ने भी बढ़चढ़कर सहभागिता की. इस दौरान प्रसाद वितरण भी किया गया.

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित: कार्यक्रम में विहिप के प्रांत सह सत्संग प्रमुख पूरन सिंह रावत, जिला सहमंत्री तरुण सिंह कन्याल, कपकोट प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र सिंह कपकोटी, बजरंग दल अध्यक्ष मनीष कपकोटी, प्रखंड मंत्री हरीश उपाध्याय, सत्संग प्रमुख दीवान सिंह मेहता, बजरंग दल जिला संयोजक विजय परिहार, जिला सुरक्षा प्रमुख कुलदीप सिंह नागरकोटी, सुदर्शन वाहिनी संगठन उत्तराखंड प्रांत संगठन अध्यक्ष मनीष कपकोटी, मंत्री जगदीश सिंह गढ़िया, प्रांत धर्म प्रचारक विनोद सिंह कपकोटी, प्रवीन कपकोटी आदि उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: लक्सर में लव जिहाद: मुस्लिम युवक पर प्रेम जाल में फंसाकर रेप का आरोप, धर्म परिवर्तन का भी डाल रहा दबाव, गिरफ्तार

Last Updated :Dec 7, 2023, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.