ETV Bharat / state

बागेश्वर में हाइड्रो पावर कंपनी के टनल के ऊपर जमीन धंसी, लोगों में खौफ

author img

By

Published : Jul 3, 2022, 8:39 PM IST

Updated : Jul 3, 2022, 9:07 PM IST

खारबगड़ में हाइड्रो पावर कंपनी की टनल के उपर पहाड़ी में जमीन धंस गई है. जिसके कारण खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. ग्रामीणों ने मामले की तत्काल भूवैज्ञानिकों से जांच कराने की बात कही है.

ground collapsed above the tunnel of Kharbagad North Bharat Hydro Power Company.
उत्तर भारत हाइड्रो पावर कंपनी के टनल के ऊपर जमीन धसी

बागेश्वर: उत्तर भारत हाइड्रो पावर कंपनी के टनल के ऊपर पहाड़ी में भू-धसाव के चलते जमीन के भीतर सुरंग की तरह बड़ा सा गड्ढा बन गया है. इसके भीतर पानी का रिसाव हो रहा है. लोगों ने इलाके की सुरक्षा की दृष्टि से इस गड्ढे को भरने की मांग की है. सूचना पर राजस्व विभाग की टीम और हाइड्रो पावर कंपनी की टीम ने मौके का निरीक्षण किया. कपकोट के खारबगड़ में उत्तर भारत हाइड्रो पावर कंपनी के टनल के ऊपर जमीन धंस गई है.

इससे जमीन के भीतर काफी लंबे क्षेत्र में सुरंग की तरह गड्ढा बन गया है. इसके भीतर पानी भी बहता दिखाई दे रहा है. जिस स्थान पर जमीन धंसी है, उसके नीचे हाइड्रो पॉवर कंपनी की सुरंग है. जमीन के भीतर बड़ा गड्ढा बनने की सूचना पर लोगों का हुजूम मौके पर पहुंच गया. निर्माण समिति के अध्यक्ष हयात सिंह बड़ती का कहना है कि जमीन धंसने की अविलंब जांच की जानी चाहिए. सुरक्षा के उपाय किये जाने चाहिए. इसके बनते वक्त ही ब्लास्ट करने से मना किया गया था, जिसका असर आज देखने को मिल रहा है.

उत्तर भारत हाइड्रो पावर कंपनी के टनल के ऊपर जमीन धसी

पढ़ें- हरिद्वार: शादी से इनकार करने पर युवक ने प्रेमिका को चाकू से गोदा, हालत गंभीर

स्थानीय हरीश ऐठानी ने मामले को गंभीर बताते हुए कहा है बिजली परियोजना के टनल के ऊपर जमीन का धंसना और सुरंग का बनना चिंताजनक है. मामले की तत्काल भूवैज्ञानिकों से जांच करानी चाहिए. उन्होंने कहा प्रशासन इसमे त्वरित कार्यवाही करें. उन्होंने कहा अगर कोई घटना होती है तो आस-पास के करीब पांच गांव इसकी जद में आ सकते हैं. उससे आगे भी भराड़ी जो काफी बड़ा क्षेत्र वो भी इसके दायरे मे आ सकता है.

Last Updated :Jul 3, 2022, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.