ETV Bharat / state

बागेश्वर: गाड़ी में तोड़फोड़ और आग लगाने लगाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 24, 2022, 5:02 PM IST

बागेश्वर पुलिस ने गाड़ी में तोड़फोड़ और आग(vandalized car and set it on fire) लगाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कुकुड़ामाई तिराहा खोली से गिरफ्तार किया. आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली गई है.

Etv Bharat
गाड़ी में तोड़फोड़ और आग लगाने लगाने वाले आरोपी गिरफ्तार

बागेश्ववर: खोली गांव में सड़क किनारे खड़ी कार को आग लगाने और दोपहिया वाहनों में तोड़फोड़ (Vehicle vandalized in Kholi village) करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों ‌को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उसकी रात थुनाई गांव से चोरी गई बाइक को भी बरामद कर ली है. आरोपियों ने सभी घटनाओं को एक ही रात में अंजाम दिया था.

कोतवाली में पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कल रात को खोली गांव से 112 पर सड़क किनारे खड़ी कार को जलाकर खाक करने की सूचना‌ मिली. मामले में कार मालिक राजेंद्र प्रसाद ने अपनी ऑल्टो कार संख्या यूके 02 टीए 720 को जलाकर नष्ट करने के लिए अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी थी. कार जलाने वालों ने समीप ही खड़ी स्कूटी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. उसी रात थुनाई के राजकुमार पांडेय ने उनकी बाइक संख्या यूके 02ए 0459 के चोरी होने का मामला दर्ज कराया.

पढे़ं- खनन माफिया ने किया काशीपुर के एसडीएम को कुचलने का प्रयास, मुकदमा दर्ज

पुलिस ने दोनों मामलों में धारा 436, 427 और 379 के तहत केस दर्ज किया. क्षेत्र में एक ही रात में चोरी और आगजनी की घटना होने से क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश था. जनाक्रोश को देखते हुए तत्परता से कोतवाल कैलााश सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम का गठन कर पुलिस जांच में जुटी. जांच के दौरान दीपक परिहार निवासी खोली और रोहित कुमार का नाम सामने आया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को कुकुड़ामाई तिराहा खोली से गिरफ्तार किया. आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई बाइक झिरौली एफसीआई के पास से बरामद की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.