ETV Bharat / state

चौखुटिया में रिटायर फौजी ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 21, 2021, 9:20 PM IST

चौखुटिया क्षेत्र के छाना गांव में रिटायर फौजी प्रयाग सिंह बिष्ट ने अपनी पत्नी देवकी देवी की लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी. पुलिस ने प्रयाग सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

retired soldier
रिटायर फौजी गिरफ्तार

अल्मोड़ाः चौखुटिया ब्लॉक में महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने आरोपी रिटायर फौजी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि कहासुनी के बाद रिटायर फौजी ने अपनी पत्नी पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया था. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, पूरा घटनाक्रम रविवार देर रात का और चौखुटिया ब्लॉक के छाना गांव का है. ग्रामीणों का कहना है कि चौखुटिया क्षेत्र के बसभीड़ा पोस्ट के पार छाना गांव निवासी पूर्व सैनिक प्रयाग सिंह बिष्ट (64) का अपनी पत्नी देवकी देवी (57) के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि प्रयाग सिंह ने आपा खो दिया और लोहे की रॉड उठाकर पत्नी देवकी देवी के सिर पर वार कर दिया. जिसके बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः नशे में हैवान बना रिटायर फौजी, पीट-पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

एसओ चौखुटिया अशोक कांडपाल ने बताया कि मृतका के बेटे की सूचना पर वो मौके पर पहुंचे. उन्होंने हत्या में इस्तेमाल लोहे के रॉड को बरामद कर लिया है. साथ ही आरोपी पूर्व सैनिक को गिरफ्तार कर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

आरोपी प्रयाग सिंह ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसकी पत्नी बीते कुछ दिनों से नग्न अवस्था में गांव में घूम रही थी. जिससे नाराज होकर उसने इस घटना को अंजाम दिया है. ग्राम प्रधान भूपाल सिंह बोरा ने बताया कि पूर्व सैनिक की पत्नी मानसिक तौर पर कमजोर थी. पति पत्नी में आपस में विवाद की बात सामने आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.