ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में सड़ी गली हालत में मिला नवजात का शव, इलाके में फैली सनसनी

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 13, 2023, 6:16 PM IST

Updated : Sep 13, 2023, 6:34 PM IST

newborn Dead body in Almora अल्मोड़ा के स्यूनराकोट मोहल्ले के खेतों में एक नवजात का शव सड़ी गली हालत में मिला है. नवजात का शव मिलने से शहर में सनसनी फैली है. पुलिस ने नवजात का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
स्यूनराकोट मोहल्ले के खेतों में मिला नवजात का शव

स्यूनराकोट मोहल्ले के खेतों में मिला नवजात का शव

अल्मोड़ा: जाखन देवी के पास स्यूनराकोट मोहल्ले में मानवता को शर्मसार करने देने वाला एक मामला प्रकाश में आया है. यहां एक कलयुगी मां ने अपने करीब 14 दिन के बच्चे को एक खेत में झाड़ियों के बीच फेंक दिया. दुनिया को देखने से पहले ही नवजात से उसकी जिंदगी छीन ली. क्षेत्र में बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही बच्चे को फेंकने वालों की तलाश शुरू कर दी गई है.

दरसअसल, जाखनदेवी के स्यूनाराकोट मोहल्ले के बीचों बीच खाली पड़े बंजर खेतों में एक नवजात का सड़ा गला शव खेत मालिक को दिखाई दिया. खेत की मालकिन नमिता शाह ने बताया करीब 15 दिन पहले तीन दिन तक सुबह शाम उन्हें बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी थी, लेकिन, उन्होंने सोचा की मोहल्ले में किसी के घर में बच्चा रो रहा होगा. उन्होंने बीते दिन अपने खेत में उगी झाड़ियों को मजदूरों से कटवाया. आज वह अपनी गाय को लेने के लिए खेत की ओर गई तो उन्होंने वहां एक बच्चे का शव देखा. जिसकी सूचना मोहल्ले के लोगों को दी. काफी दिन होने के चलते शव पूरी तरह सड़ गल चुका था.

पढे़ं- रामपुर तिराहा कांड में पेश नहीं हुए पूर्व गृह सचिव दीप्ती विलास, कोर्ट दो बार जारी कर चुका है समन

मौके पर पहुंचे सभासद अमित शाह ने बताया झाड़ियां काटी नहीं जाती तो इसका पता भी नहीं लगता. उन्होंने कहा इस कृत्य को करने वाले लोग माफी के योग्य नहीं है. उन्होंने पुलिस से इसकी छानबीन कर इस कृत्य के आरोपियों का पता लगा कार्रवाई करने की मांग की है. इधर पुलिस ने नवजात का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही हैय

Last Updated :Sep 13, 2023, 6:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.