ETV Bharat / state

आज से होगा पौराणिक नंदा देवी महोत्सव का आगाज, सीमित संख्या में जुटेंगे लोग

author img

By

Published : Sep 11, 2021, 12:02 PM IST

historical nanda devi festival
historical nanda devi festival

ऐतिहासिक नंदा देवी महोत्सव की आज शाम से विधिवत शुरुआत होने जा रही है. गणेश पूजन व जागर के साथ इस मेले का विधि विधान से शुभांरभ किया जाएगा. 206 सालों से मनाए जा रहे इस मेले का सांस्कृतिक ऐतिहासिक व सामरिक महत्व है.

अल्मोड़ा: ऐतिहासिक मां नंदादेवी का पौराणिक महोत्सव आज से शुरूआत होने जा रही है. आज शाम को चंद वंशीय राजाओं के वंशजो द्वारा गणेश पूजन व जागर के साथ इस मेले का विधि विधान से शुभांरभ किया जाएगा. इस महोत्सव को 206 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं. महोत्सव को लेकर नंदादेवी मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है. मंदिर प्रांगण को ऐपण व रंगोली से सजाया जा चुका है.

वहीं, मंदिर परिसर में दुकानें भी सजने लग गयी हैं. यह महोत्सव आज से 17 सितंबर तक चलेगा. 17 सितंबर को मां नंदा सुनंदा की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी. कैंट स्थित नौले पर मां नन्दा सुनंदा देवी की मूर्ति विसर्जन के साथ ही इस महोत्सव का समापन होगा.

आज से होगा पौराणिक नंदा देवी महोत्सव का आगाज.

पढ़ें- उत्तराखंड की बड़ी उपलब्धि, MOU के तहत बनाए जाएंगे सात रोपवे

मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि नंदा देवी के मेले का बहुत पुराना महत्व है. 206 वर्षों से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है. यह महोत्सव अपनी संस्कृति व परंपराओं के लिये जाना जाता है. उन्होंने बताया कि मेले का उद्घाटन आज शाम को किया जाएगा, यह एक हफ्ते चलेगा. जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ जगराता भी किये जायेंगे. हालांकि, कोरोना के कारण इस बार सीमित लोगों के साथ ही सभी आयोजन किये जायेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.