ETV Bharat / state

Leopard Injured: सोमेश्वर के गोल्ने गांव में घुसा घायल गुलदार, ग्रामीणों के उड़े होश

author img

By

Published : Feb 22, 2023, 9:58 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 10:57 PM IST

सोमेश्वर के गोल्ने गांव में उस वक्त ग्रामीणों का गला सूख गया, जब एक गुलदार आबादी के बीच पहुंच गया. गुलदार पैरों से लड़खड़ा रहा था. कई घंटे तक गुलदार झाड़ियों में दुबका रहा. हालांकि, बाद में झाड़ियों से निकल कर गुलदार आगे की ओर बढ़ गया. जिसके बाद लोगों में जान में जान आई.

Injured Leopard Entered in Golne Village
गोल्ने गांव में घुसा घायल गुलदार

गोल्ने गांव में घुसा घायल गुलदार.

सोमेश्वरः गोल्ने गांव के लोग पहले ही गुलदार के आतंक से दहशत में है. इसी बीच आज एक गुलदार आबादी के बीच पहुंच गया. जिससे ग्रामीणों की धड़कने और तेज हो गई. गुलदार कई घंटे तक गांव के पास झाड़ियों में छिपा रहा. काफी देर बाद गुलदार खुद ही खेतों की ओर भाग गया और नदी के पास स्थित झाड़ियों में ओझल हो गया. गुलदार पिछले पैरों से लड़खड़ा रहा था. बताया जा रहा है कि गुलदार घायल बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने गुलदार की सूचना वन विभाग को दे दी है. साथ ही गुलदार को पकड़ने की मांग की है.

दरअसल, बुधवार की सुबह सोमेश्वर के गोल्ने गांव में आबादी के बीच स्थित झाड़ियों में एक गुलदार दिखाई दिया. जिसे देख ग्रामीणों के होश उड़ गए. गुलदार के पिछले पैर जख्मी बताया जा रहा हैं. कई घंटों तक झाड़ियों में छिपे रहने के बाद गुलदार गांव के बीच से होते हुए झाड़ियों में चला गया. इस बीच कुछ ग्रामीणों ने गुलदार का वीडियो भी बना लिया. साथ ही वन अधिकारियों और कर्मचारियों को मामले की सूचना दी गई, लेकिन बगैर साधन के पहुंचे वन कर्मियों को गुलदार को पकड़ने में सफलता नहीं मिल सकी.

एक महीने से गुलदार का आतंकः ग्रामीणों की मानें तो गुलदार पिछले पैरों से लड़खड़ा कर चल रहा था. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक महीने से गांव में गुलदार का आतंक है. ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगा कर गुलदार को पकड़ने और उसके आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.

क्या बोले वनाधिकारी? मामले में वन क्षेत्राधिकारी मनोज लोहनी का कहना है कि गुलदार के पिछले पैरों में चोट के निशान बताए जा रहे हैं. ट्रेंकुलाइजर गन को सल्ट भेजा गया है. गुलदार को जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल, गुलदार झाड़ियों में कहीं छिप गया है. वन विभाग के कर्मचारी गुलदार पर नजर बनाए हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः गांव के पास ही पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ, ग्रामीणों की उड़ाई थी नींद

Last Updated :Feb 22, 2023, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.