ETV Bharat / state

CM के मुद्दे पर आलाकमान चुप, इधर कुंजवाल और टम्टा का हरीश रावत को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प

author img

By

Published : Dec 3, 2021, 6:05 PM IST

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. शुक्रवार को अल्मोड़ा में हरीश रावत की रैली थी. इस रैली में मंच से जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल और राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने हरीश रावत को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया.

Harish Rawat
हरीश रावत

अल्मोड़ा: आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. इसी क्रम में शुक्रवार को अल्मोड़ा विधानसभा सीट के अंतर्गत स्थित स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की जन्मस्थली खूंट में एक जनसभा का आयोजन किया गया. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व स्पीकर व जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल और राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा जनसभा में शामिल हुए. कार्यक्रम में जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल और राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने हरीश रावत को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया.

कार्यक्रम में हरीश रावत ने भी बीजेपी पर निशाना साधा. इस दौरान हरीश रावत ने बीजेपी पर विधायक खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इतने विधायक चाहिए ताकि बीजेपी खरीद फरोख्त न कर सके. हमारे सामने उत्तराखंडियत की रक्षा करने का बड़ा सवाल है. जिस पर उत्तराखंड को एकजुट होकर फैसला करना है.

हरीश रावत ने बीजेपी पर साधा निशाना.

पढ़ें- PM मोदी के दौरे की तैयारियों का CM धामी ने लिया जायजा, ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम

हरीश रावत ने कहा कि हिमाचल उपचुनाव में कांग्रेस की चार सीटों पर जीत के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी आई है. जनता ने 2014 में जब बीजेपी के हाथों में सत्ता सौंपी थी, उस समय गैस सिलेंडर के दाम 400 रुपए थे. सरसों का तेल 58 रुपये लीटर था, जो आज 200 रुपये लीटर हो चुका है. भाजपा सरकार में महंगाई के नये आयाम बने हैं.

हरीश रावत ने कहा कि दाल और सब्जियों के दाम इस सरकार में आसमान छू रहे हैं. कुछ लोगों को अरबपति बनाने के लिए आम आदमी के घर में महंगाई रूपी डाका डाला जा रहा है. 2017 में बेरोजगारी दर 1.5 प्रतिशत थी, लेकिन आज बेरोजगारी दर में उत्तराखंड सबसे आगे है.

पढ़ें- कांग्रेस भी उत्तराखंड में झोंकेगी ताकत, 16 दिसंबर को देहरादून आएंगे राहुल गांधी

हरीश रावत ने कहा कि पौने पांच साल में बीजेपी सरकार ने प्रदेश के युवाओं को रोजगार नहीं दिया. कांग्रेस के सत्ता में आते कि सभी सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को एक साल के अंदर भर दिया जाएगा. बेरोजगार युवाओं को पांच हजार रुपए का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. यदि आप सभी को हरीश रावत पर भरोसा है तो इस बार कांग्रेस को सत्ता में बहुमत के साथ लाना होगा.

हरीश रावत ने कहा कि अपनी सरकार में उन्होंने 18 तरह की पेंशन देने और पेंशन को बढ़ाने का काम किया था, जिन्हें बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद बंद कर दिया. सत्ता में आने के बाद कांग्रेस दोबारा उन पेंशनों को शुरू करेगी. साथ ही इनकी राशि भी बढ़ाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.