ETV Bharat / city

चारधाम जा रहे हैं तो व्यासी और भद्रकाली में कराइए रजिस्ट्रेशन, SDRF ने शुरू की सेवा

author img

By

Published : May 13, 2022, 9:20 AM IST

Updated : May 13, 2022, 9:25 AM IST

अगर आप चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो परेशान मत होइए. एसडीआरएफ ने ऋषिकेश के पास व्यासी और भद्रकाली में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया है.

Uttarakhand Chardham Yatra 2022
चारधाम यात्रा समाचार

ऋषिकेश: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2022 जोरों पर है. चारधाम यात्रा में उम्मीद से बढ़कर भीड़ है. ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है. पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देशानुसार चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की सुविधा एवं यात्रा को सुगम बनाये जाने हेतु श्रद्धालुओं के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किये जाने हैं. एसडीआरएफ ने इसकी शुरुआत कर दी है. ऋषिकेश से थोड़ा आगे व्यासी और भद्रकाली में एसडीआरएफ ने चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की है.

डीजीपी अशोक कुमार के निर्देशों के अनुपालन में सेनानायक, SDRF मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में गुरुवार से चौकी व्यासी व भद्रकाली पर एसडीआरएफ की दो टीमों द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रारम्भ की गयी है. इसके माध्यम से चारधाम यात्रा पर आने वाले वाहनों/व्यक्तियों की संख्या, ड्राइवरों का नाम/पता एवं मोबाइल नंबर आदि सूचनाओं का संकलन किया जा रहा है.
बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं हेतु चौकी व्यासी पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु काउंटर स्थापित किया गया है. इसमें प्रतिदिन अधिकतम 2000 यात्रियों का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम जाने वाले यात्रियों हेतु चौकी भद्रकाली पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु काउंटर स्थापित किया गया है. इसमें प्रतिदिन अधिकतम 1000 यात्रियों का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ में पुलिस-प्रशासन के इंतजामात 'फेल', अब NDRF और ITBP ने संभाली कमान

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु नियत अधिकतम संख्या से अधिक यात्रियों के चारधाम यात्रा पर पहुंचने पर उक्त यात्रियों को अग्रिम तिथि का ऑफलाइन पास प्रदान कर नियत तिथि पर ही चारधाम यात्रा हेतु रवाना किया जायेगा.

Last Updated :May 13, 2022, 9:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.