ETV Bharat / city

कोरोना इफेक्ट: राजाजी टाइगर रिजर्व में पसरा सन्नाटा, लगातार हो रहा घाटा

author img

By

Published : Jun 14, 2020, 12:26 PM IST

ऋषिकेश से सटे राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क चीला और मोतीचूर रेंज में इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है. कारण यह है कि कोविड-19 महामारी के चलते सैलानी और पर्यटकों की आवाजाही पर ब्रेक लगा हुआ है.

rishikesh news
राजाजी टाइगर रिजर्व.

ऋषिकेश: कोरोना महामारी के प्रभाव की वजह से पूरा देश आर्थिक संकट से गुजर रहा है. ऐसे में राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क भी लाखों के नुकसान का दंश झेल रहा है. स्थिति कब सामान्य होगी इस बात का अंदाजा लगाना भी अभी मुश्किल है. इस दौरान सरकार ने 14 जून से पार्क को खोलने की बात कही है, लेकिन 15 जून से मॉनसून की दस्तक होने से पार्क को बंद कर दिया जाएगा. लिहाजा इस साल राजाजी को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ेगा.

राजाजी टाइगर रिजर्व में पसरा सन्नाटा.

दरअसल, ऋषिकेश से सटे राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क चीला और मोतीचूर रेंज में इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है. कारण यह है कि कोविड-19 महामारी के चलते सैलानी और पर्यटकों की आवाजाही पर ब्रेक लगा हुआ है. 24 मार्च से जारी लॉकडाउन से इस पार्क में व्यवसायिक गतिविधियां ठप पड़ चुकी हैं. जिससे पार्क प्रशासन को लाखों का नुकसान झेलना पड़ रहा है. यही नहीं पार्क से जुड़े व्यवसायियों की आजीविका भी खतरे में पड़ चुकी है.

यह भी पढ़ें: विधायक रितु खंडूड़ी ने किया पंपिंग योजना का शुभारंभ, नहीं होगी पानी की किल्लत

वहीं सैलानियों को जंगल का लुत्फ उठाने वाली जंगल सफारी पर भी कोरोना का ब्रेक लगा हुआ है. राजाजी टाईगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि कोरोना के चलते किए गए लॉकडाउन से पार्क प्रशासन को हर महीने लगभग 14 से 15 लाख तक का नुकसान हो रहा है. उन्होंने बताया कि इस नुकसान से उभरने के लिए पार्क को अभी काफी समय लगेगा. 14 जून से पार्क को खोले जाने की बात कही जा रही है, लेकिन अभी उनके पास कोई सरकारी आदेश नहीं आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.