ETV Bharat / city

घनसाली से लापता महिला का पर्स त्रिवेणी घाट पर मिला, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका

author img

By

Published : Aug 12, 2021, 10:32 PM IST

घनसाली से लापता महिला का पर्स ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर मिला है. पुलिस महिला के गंगा में कूदने की आशंका जता रही है.

Rishikesh
ऋषिकेश

ऋषिकेश: टिहरी के घनसाली क्षेत्र से 2 दिन पहले लापता हुई महिला का पर्स गुरुवार को ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर मिला है. बैग के अंदर एक डायरी भी मिली है, जिसमें महिला द्वारा गृह क्लेश का जिक्र किया गया है. पुलिस महिला के गंगा में कूदकर आत्महत्या करने की आशंका जता रही है.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह त्रिवेणी घाट पर पुलिस को एक संदिग्ध महिला का पर्स मिला. पर्स की तलाशी की गई तो अंदर एक डायरी मिली, जिसमें एक महिला द्वारा ससुराल वालों के खिलाफ उत्पीड़न की बातें लिखी थी. पुलिस ने डायरी के आधार पर घनसाली पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि एक महिला 2 दिन से घर से लापता है.

वहीं, बैग मिलने की सूचना पर महिला के परिजन भी त्रिवेणी घाट पहुंच चुके हैं. पुलिस ने भी मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है. फिलहाल किसी भी प्रकार की कोई खास जानकारी पुलिस के पास नहीं है. प्रथम दृष्टया पुलिस महिला के गंगा में कूदकर आत्महत्या करने की आशंका जता रही है. SDRF और जल पुलिस के जवान महिला को गंगा में तलाश करने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः जन्मदिन के दिन ही 'यमदूत' ने थामा हाथ, बर्थडे ब्वॉय सहित दो की ऐसे हुई मौत

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि घनसाली थाने में महिला की गुमशुदगी का मामला दर्ज है, इसलिए घनसाली पुलिस को भी जानकारी दे दी गई है. शुक्रवार को घनसाली पुलिस ऋषिकेश पहुंचेगी. फिलहाल महिला के परिजन भी त्रिवेणी घाट पर मौजूद हैं.

रेलिंग चोर चढ़े हत्थे

वहीं, ऋषिकेश पुलिस ने राजमार्ग से रेलिंग चुराने के आरोप में 6 लोगों को दबोचा है. रायवाला पुलिस ने हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर से रेलिंग चुराने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के सहायक अभियंता ओपी राम द्वारा रायवाला थाने में तहरीर देते हुए बताया गया था कि नेशनल हाईवे की फ्लाईओवर से कुछ लोगों द्वारा लोहे की रेलिंग चुरा ली गई है. जिसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.