ETV Bharat / city

मसूरी-टिहरी बाईपास पर पलटा कंटेनर, मार्ग बंद होने से लोग हुए परेशान

author img

By

Published : Sep 25, 2021, 1:43 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 2:31 PM IST

टिहरी बाईपास रोड पर आज एक कंटेनर पलट गया. ट्रक कंटेनर को लेकर जा रहा था. कंटेनर ऊंचा होने के कारण पहाड़ी से टकराकर पलट गया. इस कारण देहरादून-मसूरी से टिहरी-उत्तरकाशी जाने वाले लोगों को बहुत परेशानी हुई.

mussoorie_marg
मसूरी समाचार

मसूरी: टिहरी बाईपास रोड पर मंकी बैंड के पास एक ट्रक में रखा बड़ा कंटेनर पहाड़ी से टकराने के बाद सड़क पर पलट गया. इससे मार्ग बाधित हो गया. मार्ग बाधित होने से देहरादून-मसूरी से टिहरी-उत्तरकाशी जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. लोगों ने बताया कि ट्रक भारी-भरकम कंटेनर को लेकर टिहरी की ओर जा रहा था. कंटेनर पहाड़ी से टकरा गया और सड़क पर पलट गया. इससे मार्ग बाधित हो गया. उन्होंने कहा कि कई लोगों को सुबह के समय टिहरी, धनौल्टी और उत्तरकाशी जाना था. मार्ग बाधित होने के कारण उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

वहीं लोगों को मसूरी बाजार से होते हुए धनौल्टी-टिहरी-उत्तरकाशी जाना पड़ा. इससे मसूरी के शहर में भी जाम की स्थिति पैदा हो गई. इस कारण लोगों को भी दिक्कत हो गई.

मसूरी-टिहरी बाईपास पर पलटा कंटेनर

ये भी पढ़ें: अच्छी खबर: धामी कैबिनेट ने नजूल भूमि के हजारों पट्टाधारकों को दी बड़ी राहत

लोगों ने कहा कि मसूरी टिहरी बाईपास रोड काफी संकरी है. ऐसे में बड़े ट्रकों को टिहरी बाईपास रोड में चलने की अनुमति नही देनी चाहिये. सभी बड़े ट्रकों को ऋषिकेश होते हुए भेजना चाहिये. जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना होने से रोका जा सके.

Last Updated : Sep 25, 2021, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.