ETV Bharat / city

स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नकद भी किया बरामद

author img

By

Published : Nov 7, 2019, 5:51 PM IST

स्मैक सहित दो तस्कर गिरफ्तार.

हल्द्वानी में लाल कुआं कोतवाली पुलिस ने दो स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 80 ग्राम स्मैक और 1 लाख 32 हजार रुपए नकद बरामद किया गया है.

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने कार सवार दो स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 80 ग्राम स्मैक और 1 लाख 32 हजार रुपए नकद बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही दोनों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है.

बता दें कि लालकुआं कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने एक कार को रोककर तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस ने कार से 80 ग्राम स्मैक और 1 लाख 32 हजार नकद बरामद किया. साथ ही कार सवार दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ी गई स्मैक की कीमत चार लाख रुपए से अधिक की आंकी गई है.

पढ़ें: उत्तराखंड: ब्लॉक प्रमुख चुनाव में महिलाओं ने लहराया परचम, 63 फीसदी सीटों पर जमाया कब्जा

वहीं, पुलिस ने कार और दोनों आरोपी को कब्जे में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बरेली से स्मैक ला कर हल्द्वानी में सप्लाई करने जा रहे थे. एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि पकड़े गए दोनों आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है.

Intro:sammry- भारी मात्रा में स्नेह के साथ दो तस्कर गिरफ्तार स्मैक की कीमत 4 लाख से अधिक 1 लाख 32 हजार नगदी भी बरामद।( खबर मेल से उठाएं) एंकर- नैनीताल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लाल कुआं कोतवाली पुलिस और एसओजी को टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। सघन चेकिंग अभियान के दौरान मारुति इंगिस कार से 80 ग्राम स्मैक और एक लाख 32 हजार नगद रुपए सहित पुलिस ने उत्तर प्रदेश बरेली के 2 युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए इसमें की कीमत 4 लाख से अधिक बताई जा रही है।


Body:लालकुआं कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने चेकिंग अभियान में एक कार को रोककर तलाशी ली तो बरेली से लाई जा रही 80 ग्राम स्मैक सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है । तलाशी के दौरान युवकों के पास से 1 लाख 32 हजार नकद भी बरामद हुए हैं जो स्मैक बेचकर इकट्ठा की गई थी। पुलिस ने युवको और कार को कब्जे में लेकर पूछताछ की थी युवकों ने बताया कि इसमें को उत्तर प्रदेश बरेली से ला रहे हैं और हल्द्वानी में सप्लाई की जानी थी। एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने मामले का खुलासा करके बताया कि आरोपियों ने ने थोड़ी समैक किच्छा में बेची थी। जिसके बाद वह लोग स्मैक को हल्द्वानी ला रहे थे।


Conclusion:पकड़े गए दोनों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है इसके अलावा इनसे पूछताछ की जा रही है कि उनका नेटवर्क कितना बड़ा है। बाइट अमित श्रीवास्तव एसपी सिटी हल्द्वानी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.