ETV Bharat / city

अवैध शराब तस्करी का गढ़ बनता जा रहा उत्तराखंड, देखिए ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

author img

By

Published : Sep 30, 2019, 8:45 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 11:59 PM IST

प्रदेश में बढ़ रहे अवैध शराब तस्करी के मामले में पुलिस लगातार धरपकड़ में जुटी हुई है. बावजूद अवैध शराब की तस्करी लगातार जारी है.

अवैध शराब की तस्करी

देहरादून: उत्तराखंड में अवैध शराब तस्करी का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिस कारण हर साल सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान हो रहा है. प्रदेश में पिछले 8 महीनों में डेढ़ लाख से अधिक शराब की बोतलें पकड़ी गई हैं, जिसकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ से अधिक आंकी गई है. वहीं, बीते 8 महीनों में कुल 3481 मुकदमे दर्ज कर पुलिस ने 3502 अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.

उत्तराखंड में अवैध शराब तस्करी.

बता दें कि प्रदेश में पिछले 8 महीनों के आंकड़ों के मुताबिक अवैध शराब की तस्करी के मामले में उधमसिंह नगर जिला पहले स्थान पर है. जबकि देहरादून दूसरे और हरिद्वार तीसरे नंबर पर है. देश के अन्य राज्यों की तुलना में उत्तराखंड में शराब की खपत साल दर साल बढ़ती जा रही है. इसका सबसे ज्यादा फायदा राज्य में अवैध शराब की तस्करी करने वाले सक्रिय माफिया को हो रहा है.

पढ़ें: जल्द ही चीन की तर्ज पर विकसित होगा नैनीताल, कई एडवेंचर स्पोर्ट्स होंगे शुरू

वहीं, उत्तराखंड में पंचायत चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में अवैध शराब की तस्करी भी बढ़ती जा रही है. पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में अवैध शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है. हालांकि पुलिस विभाग पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब की धरपकड़ में जुटा हुआ है.

उत्तराखंड में 1 जनवरी 2019 से लेकर 31 अगस्त 2019 तक पकड़ी गई अवैध शराब, गिरफ्तार तस्कर और बरामद शराब की कीमत

जिला कुल मुकदमे दर्ज गिरफ्तार तस्कर बरामद शराब की बोतल कीमत
उत्तरकाशी 68 72 3703 6,51,850
टिहरी 82 82 1501 5,55,612
चमोली 65 69 2583 12,19,900
रुद्रप्रयाग 55 54 2376 10,23,890
पौड़ी 101 104 2846 9,45,957
देहरादून 681 714 28733 1,30,29,549
हरिद्वार 652 659 184741 78,94,260
अल्मोड़ा 87 98 11235 35,48,405
बागेश्वर 67 79 12952 61,40,100
पिथौरागढ़ 49 49 8160 32,47,170
चंपावत 145 152 1688 5,70,800
नैनीताल 366 368 18357 40,76,800
उधमसिंह नगर 1058 996 37377 43,32,330

कुल मुकदमे दर्ज- 3481
कुल गिरफ्तार तस्कर- 3502
कुल अवैध शराब की बोतलें- 150129
पकड़ी गई शराब की कुल आंकी गई कीमत- 4,72,84,804

वहीं, जीआरपी द्वारा की गई कार्रवाई के तहत कुल 7 मुकदमे दर्ज किए गए. जिसमें 6 तस्करों के पास से 146 शराब की बोतलें बरामद की गईं, जिसकी कीमत 48 हजार 190 रुपए आंकी गई है.

उधर, राज्य भर में लगातार बढ़ रही अवैध शराब तस्करी के मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि पुलिस लगातार अवैध शराब माफिया की धरपकड़ की कार्रवाई कर रही है. साथ ही पंचायत चुनाव में तस्करी बढ़ने के मद्देनजर प्रदेशभर में धरपकड़ की कार्रवाई तेज कर दी गई है.

Intro:summary-उत्तराखंड में अवैध शराब तस्करी का तेज़ी से बढ़ता ग्राफ़ चरम पर, प्रतिवर्ष सरकार को करोड़ों के राजस्व का चूना, पुलिस ने 2019 में अब तक 5 करोड़ से अधिक शराब पकड़ी। उधमसिंह नगर पहले,देहरादून दूसरे और हरिद्वार तीसरे नम्बर पर उत्तराखंड में देश के अन्य राज्यों की तुलना शराब की खपत लगातार वर्ष दर वर्ष रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ती जा रहे हैं। इसका सबसे अधिक फायदा राज्य में अवैध शराब की तस्करी करने वाले सक्रिय माफियाओं को हो रहा है... जिनके द्वारा हिमाचल, हरियाणा व पंजाब जैसे पड़ोसी राज्य से तस्करी कर उत्तराखंड के मैदानी व पहाड़ी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अवैध शराब ठिकाने लगाई जा रही हैं। वर्ष दर वर्ष अवैध तस्करी के तेज़ी से बढ़ते ग्राफ की वजह से राज्य सरकार को हर वर्ष करोड़ों के राजस्व का नुकसान देखने को मिल रहा है। अवैध शराब तस्करी को रोकने में नाकाम सरकारी मशीनरी के चलते प्रदेश में पिछले 8 महीनों में डेढ़ लाख से अधिक शराब बोतल पकड़ी गई है जिसकी अनुमानित कीमत 5 करोड़ से अधिक आंकी गई है. जबकि बीते 8 महीनों में कुल 3481 मुकदमे दर्ज कर पुलिस ने 3502 अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। वही राज्य में पंचायत चुनाव आते अवैध शराब की तस्करी का ग्राफ़ एकाएक बढ़ता ही जा रहा हैं। भले ही अभी तक सितंबर माह आधिकारिक आंकड़े नहीं आये है लेकिन इस माह हजारों पेटियां शराब की पकड़ी गई हैं जिनकी कीमत करोडों में पहुँच गई हैं। उधम सिंह नगर,देहरादून और धर्मनगरी हरिद्वार में सबसे ज्यादा अवैध शराब तस्करी वही प्रदेश में पिछले 8 महीनों में आंकड़ो के मुताबिक शराब तस्करी के मामले में उधमसिंह नगर पहले स्थान पर हैं जबकि देहरादून दूसरे स्थान पर और धर्मनगरी हरिद्वार तीसरे स्थान पर है।


Body:उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के चलते अवैध शराब की तस्करी बढ़ी,पुलिस की धरपकड़ जारी.. राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश अवैध शराब की डिमांड के अनुसार तस्करी बढ़ जाती है। आगामी 5,11 व 16 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव के दृष्टिगत चुनाव को प्रभावित करने की दिशा में एकाएक शराब तस्करी राज्य भर के जिलों में भारी पैमाने पर बढ़ गई है, हालांकि पुलिस विभाग पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब की धरपकड़ में जुटा हुआ है। एक नजर 1 जनवरी 2019 से लेकर 31 अगस्त 2019 तक पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे उत्तराखंड प्रदेश में पकड़ी गई जिलेवार अवैध शराब,गिरफ्तार तस्कर और बरामद शराब की कीमत पुलिस मुख्यालय अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक--- 1-उत्तरकाशी- कुल मुकदमे दर्ज 68,गिरफ्तार तस्कर 72, बरामद शराब बोतल-3703, पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 6 लाख 51 हज़ार 850 रुपये की गई। 2- टिहरी गढ़वाल कुल मुकदमे दर्ज किसी 82, गिरफ्तार तस्कर 82, बरामद शराब 1501 बोतल, पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 5 लाख 55 हज़ार 612रुपये की गई। 3- चमोली-कुल मुकदमे दर्ज किसी 65, गिरफ्तार तस्कर 69, बरामद शराब 2583 बोतल, पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 12 लाख 19 हज़ार 900रुपये की गई। 4 -रुद्रप्रयाग-कुल मुकदमे दर्ज किसी 55, गिरफ्तार तस्कर 54, बरामद शराब 2376 बोतल, पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 10 लाख 23 हज़ार 890रुपये की गई। 5- पौड़ी गढ़वाल-कुल मुकदमे दर्ज किसी 101, गिरफ्तार तस्कर 104, बरामद शराब 2846 बोतल, पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 9 लाख 45 हज़ार 957रुपये की गई। 6- देहरादून-कुल मुकदमे दर्ज किसी 681, गिरफ्तार तस्कर 714, बरामद शराब 28733 बोतल, पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 1 करोड़ 30 लाख 29 हजार 549रुपये की गई। 7- हरिद्वार-कुल मुकदमे दर्ज किसी 652, गिरफ्तार तस्कर 659, बरामद शराब 184741 बोतल, पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 78 लाख 94 हज़ार 260रुपये की गई। 8-अल्मोडा-कुल मुकदमे दर्ज किसी 87, गिरफ्तार तस्कर 98, बरामद शराब 11235 बोतल, पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 35लाख 48 हज़ार 405रुपये की गई। 9-बागेश्वर-कुल मुकदमे दर्ज किसी 67, गिरफ्तार तस्कर 79, बरामद शराब 12952 बोतल, पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 61लाख 40 हज़ार 100रुपये की गई। 10- पिथौरागढ़-कुल मुकदमे दर्ज किसी 49, गिरफ्तार तस्कर 49, बरामद शराब 8160 बोतल, पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 32 लाख 47 हज़ार 170रुपये की गई। 11- चंपावत-कुल मुकदमे दर्ज किसी 145, गिरफ्तार तस्कर 152, बरामद शराब 1688 बोतल, पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 5 लाख 70 हज़ार 800 रुपये की गई। 12- नैनीताल-कुल मुकदमे दर्ज किसी 366, गिरफ्तार तस्कर 368, बरामद शराब 18357 बोतल, पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 40 लाख 76 हज़ार 800रुपये की गई। 13- उधम सिंह नगर-कुल मुकदमे दर्ज किसी 1058, गिरफ्तार तस्कर 996, बरामद शराब 37377 बोतल, पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 43 लाख 32 हज़ार 330रुपये की गई। 14- जी.आर.पी-कुल मुकदमे दर्ज किसी 7, गिरफ्तार तस्कर 6, बरामद शराब 146 बोतल, पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 48 हज़ार 190रुपये की गई। 1 जनवरी 2019 से 31अगस्त 2019 तक कुल मुकदमें दर्ज-3481, कुल गिरफ्तार शराब तस्कर-3502, कुल बरामद अवैध शराब बोतलों की संख्या-150129, पकड़ी गई शराब की कुल कीमत आंकी गई-4 करोड़ 72 लाख 84 हज़ार 804 रुपये.. उधर राज्य भर में लगातार बढ़ रही अवैध शराब तस्करी के मामले में महानिदेशक अशोक कुमार का मानना है कि पुलिस लगातार अवैध शराब माफियाओं की धरपकड़ में कार्रवाई रिकॉर्ड स्तर पर करते जा रही है.. इसके साथ ही पंचायत चुनाव में एकाएक तस्करी बढ़ने के दृष्टिगत प्रदेशभर होने वाली कार्रवाई पर और तेजी बढ़ा दी गई हैं। बाईट- अशोक कुमार, महानिदेशक अपराध व कानून व्यवस्था उत्तराखंड


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 11:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.