ETV Bharat / city

Dussehra 2021: जला रावण का अहंकार, CM धामी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

author img

By

Published : Oct 15, 2021, 9:38 PM IST

सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को विजयादशमी की बधाई दी. इस दौरान सीएम धामी ने कहा उनकी सरकार लगातार जनता के हित के लिए काम कर रही है. उनकी सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर काम कर रही है.

pushkar-singh-dhami-congratulat-people-of-the-state-on-vijayadashami
सीएम धामी ने विजयादशमी कार्यक्रम में लिया हिस्सा

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में लक्ष्मण चौक वैलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित रावण दहन व दशहरा मेला में प्रतिभाग किया. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर प्रदेश के लोगों को विजयादशमी की बधाई दी. सीएम ने कहा कि यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख शांति और समृद्धि लेकर आए. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जीवन हम सभी के लिये प्रेरणा है. उन्होंने समाज के हर वर्ग को जोड़ने का काम किया. उन्होंने शबरी के बेर खाकर सामाजिक समानता का संदेश दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ा है. शक्तिशाली, गौरवशाली भारत के रूप मे देश आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री ने हमें वर्ष 2025 में उत्तराखंड को हर क्षेत्र में नम्बर वन राज्य बनाने का लक्ष्य दिया है. दशहरे के पावन पर्व पर हम इसके लिये संकल्प लेते हैं.

पढ़ें- पीएम मोदी 5 नवंबर को बाबा केदार के दर्शन करेंगे, विशेष अनुष्ठान में भी लेंगे हिस्सा

मुख्यमंत्री ने कहा हमारी सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर काम कर रही है. अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक शासन-प्रशासन पहुंचे. जिससे उसे लाभ मिले, इस पर काम किया जा रहा है. मलिन बस्तियों को बनाए रखने के लिए कैबिनेट में निर्णय लेते हुए समयावधि को तीन वर्ष के लिए बढ़ाया गया, जो गरीब भाई बहन नजूल की भूमि पर रहते हैं उनके लिये भी सरकार एक्ट लाएगी.

पढ़ें- यह भी पढ़ें-RSS Vijayadashmi Utsav 2021 में भागवत बोले- तालिबान भले ही बदले, पाक नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश के नौजवानों का हित हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है. हमने 24 हजार सरकारी रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. कोरोना के दृष्टिगत आवेदन के लिए आयु सीमा में एक वर्ष की छूट दी गई है. अब प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हमारे नौजवान भाई बहनों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. कोरोना से राहत देने के लिए पर्यटन, परिवहन, स्वास्थ्य, स्वयं सहायता समूहों, युवक मंगल दलों और महिला मंगल दलों के लिए करोड़ों का पैकेज दिया गया है. इनके खातों में पैसा पहुंचना भी शुरू हो गया है.पुलिस, रेवेन्यू व अन्य विभागों के कोरोना वॉरियर्स को प्रोत्साहन राशि दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.