ETV Bharat / city

PM मोदी का संबोधन, बोले- प्रदेश में 1 लाख करोड़ से अधिक की योजनाएं स्वीकृत की

author img

By

Published : Dec 4, 2021, 12:48 PM IST

Updated : Dec 4, 2021, 2:34 PM IST

Prime Minister Narendra Modi Live Update
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

14:32 December 04

PM बोले- कांग्रेस सरकार ने 5 साल में 600 करोड़ खर्च किए तो हमने 12,000 करोड़ रुपए

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 5 साल में 600 करोड़ खर्च किए तो हमने 12,000 करोड़ रुपए. पीएम मोदी बोले कि इन योजनाओं के जरिए युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिल रहे हैं.

14:20 December 04

प्रधानमंत्री ने कहा कि बहुत लोग बोलते हैं डबल इंजन की सरकार का फायदा क्या है.

पीएम मोदी ने कहा कि बहुत लोग बोलते हैं डबल इंजन की सरकार का फायदा क्या है. सब देख लें विकास की गंगा बह रही है. अटल सरकार के बाद 10 साल तक जो सरकार रही उसने देश और उत्तराखंड को गर्त में डाला. देश में कनेक्टिविटी का महायज्ञ चल रहा है जो देश को अग्रणी राज्य की तरफ ले जाएगा.

14:15 December 04

पीएम मोदी बोले- यह योजनाएं इस दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाने में महत्वपूर्ण होंगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देहरादून में संबोधन शुरू हो गया है. पीएम ने कहा कि प्रदेश में 1,00,000 करोड़ से अधिक की योजनाएं स्वीकृत की. यह योजनाएं इस दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाने में महत्वपूर्ण साबित होंगी.

13:09 December 04

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चॉपर सभा स्थल पहुंचा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चॉपर सभा स्थल पहुंचा. पीएम मोदी अनेक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करके रैली को संबोधित करेंगे.

12:51 December 04

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. यहां पर मुख्यमंत्री समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया.

09:37 December 04

PM मोदी 18 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की सबसे बड़ी रैली का आगाज होगा. पीएम मोदी उत्तराखंड बीजेपी के विधानसभा चुनाव 2022 के कैंपेन को आज धार देकर जाएंगे. विधानसभा चुनाव 2022 के लिहाज से पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. पीएम मोदी ने जैसे वर्ष 2017 विधानसभा चुनावों से पहले एक बड़ी रैली कर देहरादून के इसी परेड ग्राउंड से चारधाम ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट और ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेललाइन का बड़ा एलान किया था. ठीक उसी तरह से इस बार भी पीएम मोदी देहरादून परेड ग्राउंड से उत्तराखंड के लिए तकरीबन 18 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे.

Last Updated :Dec 4, 2021, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.