ETV Bharat / city

हर्ष बहादुर को मिला अल्मोड़ा के CEO का अतिरिक्त चार्ज, दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई शुरू

author img

By

Published : Feb 7, 2020, 9:38 PM IST

जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी हर्ष बहादुर चंद को सीईओ की जिम्मेदारी दी जा रही है. उधर, मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी के पकड़े जाने के बाद उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है.

almora-ceo-given-additional-charge-to-harsh-bahadur-chand
अल्मोड़ा के CEO का अतिरिक्त चार्ज दिया गया

देहरादून: अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी के रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद विभागीय कार्रवाई की संस्तुति कर दी गयी है. अब जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी हर्ष बहादुर चंद को सीईओ का अतिरिक्त चार्ज दिया जा रहा है. जगमोहन सोनी पर मामला रफा-दफा करने के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है.

अल्मोड़ा के CEO का अतिरिक्त चार्ज दिया गया

अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी के रिश्वत मामले में फंसने के बाद अब उनकी जगह जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी हर्ष बहादुर चंद को दी जा रही है. उधर मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी के पकड़े जाने के बाद उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है. ऐसे में अब जल्द ही जगमोहन सोनी को निलंबित किया जाएगा.

पढ़ें-ऐसे कैसे बनेगा डिजिटल इंडिया सरकार! टावर तो लग दिए, पर नेटवर्क गायब

बता दें कि सीईओ जगमोहन सोनी पर शिक्षक से जांच निपटाने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है. शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाकर छापेमारी की थी. इस दौरान सीईओ को उनके कार्यालय में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा गया था. सीईओ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ें-डोईवाला में सीएम लगाएंगे जनता दरबार, कई समस्याओं का होगा समाधान

जगमोहन सोनी पर पहले भी एक बार रिश्वत लेने का आरोप लगा था. ​बीते वर्ष 26 जनवरी को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने उन्हें सस्पेंड करने के आदेश दिये थे. शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने विवादित अधिकारी सोनी को सस्पेंड करने की शासन को संस्तुति की है.

Intro:ready to air

summary- अल्मोड़ा के जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हर्ष बहादुर चंद को सीईओ का अतिरिक्त चार्ज दिया जा रहा है... उधर रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़े गए सीईओ जगमोहन सोनी के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की संस्तुति कर दी गयी है.. इसके बाद अब जल्द ही जगमोहन सोनी पर निलंबन की कार्रवाई तय है।।।


Body:अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी के रिश्वत लेने के मामले में फंसने के बाद अब उनकी जगह जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हर्ष बहादुर चंद को सीईओ की जिम्मेदारी दी जा रही है।।। उधर मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी के विजिलेंस की टीम द्वारा पकड़े जाने के बाद उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है।।। ऐसे में अब जल्द ही जगमोहन सोनी को निलंबित किया जाएगा। आपको बता दें कि आरोप है सीईओ जकगमोहन सोनी ने शिक्षक से जांच निपटाने के लिए रिश्वत मांगी थी। शिकायत पुष्ट पाये जाने के बाद विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाकर छापेमारी की। इस दौरान सीईओ को उनके कार्यालय में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया गया। सीईओ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिक्षक नंदन सिंह परिहार से एक जांच को रफा दफा करने के एबज में सीईओ जगमोहन सोनी ने 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

 बता दे कि आरोपी मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी पर एक बार पहले भी रिश्वत लेने का आरोप लगा था। ​बीते वर्ष 26 जनवरी को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने उन्हें सस्पेंड कराने के आदेश किए थे। शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने घटना को दुखद बताते हुए विवादित अधिकारी सोनी को सस्पेंड करने की शासन को संस्तुति की है। वहीं अब डीईओ माध्यमिक को इसका सीनियरिटी के आधार पर चार दिए जाने की बात भी स्वीकारी है।।


बाइट आरके कुंवर निदेशक शिक्षा





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.