ETV Bharat / city

जुमला साबित हुआ उत्तराखंड का 'ऊर्जा प्रदेश' का नारा, 17 परियोजनाओं के बावजूद बेहाल

author img

By

Published : May 12, 2022, 10:18 AM IST

Updated : May 12, 2022, 1:20 PM IST

9 नवंबर सन 2000 को जब उत्तराखंड बना तो इसे ऊर्जा प्रदेश नाम दिया गया. राज्य के 22 साल के सफर को अगर देखें तो अब ऊर्जा प्रदेश एक जुमला लगता है. उत्तराखंड में ऊर्जा संकट लगातार बना हुआ है. उत्तराखंड की 17 विद्युत परियोजनाओं के बावजूद राज्य को बिजली खरीदनी पड़ रही है.

Energy crisis in Uttarakhand
उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश समाचार

देहरादून: उत्तराखंड को ऊर्जा प्रदेश तो कहा गया लेकिन कभी इस सपने को साकार ही नहीं किया जा सका. स्थिति यह रही कि नदियों के रूप में राज्य की बहुमूल्य संपदा का इस्तेमाल सरकारें नहीं कर पायीं, और बढ़ती मांग के बीच विद्युत संकट राज्य के विकास पर भारी पड़ने लगा है. हालांकि कुछ परियोजनाएं हैं जो अब भी राज्य की उम्मीद बनी हुई हैं. मौजूदा ऊर्जा संकट के दौरान अब धामी सरकार उन्हीं परियोजनाओं को धरातल पर उतारने की कवायद में जुट गई है. पेश है हमारी खास रिपोर्ट.

बड़े हाइड्रो प्रोजेक्ट खतरे की घंटी: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के लिए बड़े हाइड्रो प्रोजेक्ट हमेशा खतरे के रूप में देखे जाते रहे हैं. हालांकि राज्य में टिहरी बांध के रूप में एशिया के सबसे बड़े प्रोजेक्ट को स्थापित किया गया है. लेकिन इसके बाद पर्यावरण और भूगर्भीय वैज्ञानिक आधार पर ऐसे बड़े प्रोजेक्ट राज्य में पूरी तरह से रोके गए हैं. वैसे बड़े प्रोजेक्ट के रूप में कुछ दूसरी परियोजनाएं भी राज्य में बनी हैं. लेकिन 2013 की आपदा के बाद तो इन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई. इसके बावजूद कुछ रिसर्चर और पर्यावरणविद राज्य में छोटे प्रोजेक्ट के हक में भी रहे हैं. उधर राज्य सरकारों की तरफ से केंद्र और सुप्रीम कोर्ट में जिस तरह की पैरवी की जरूरत थी उसकी कमी भी दिखाई दी है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में फिर बढ़ सकते हैं बिजली के दाम, UPCL की साल में दूसरी बार 12% का करंट लगाने की तैयारी

सुप्रीम कोर्ट में लचर पैरवी: लचर पैरवी के नतीजतन राज्य नए छोटे प्रोजेक्ट को लेकर भी कुछ खास परियोजनाएं तैयार नहीं कर पाया. उधर इन दिनों ऊर्जा संकट के बीच उन 10 परियोजनाओं पर सरकार की नजरें हैं, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट की एंपावर्ड कमेटी की तरफ से भी मंजूरी दी जा चुकी है लेकिन केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की आपत्तियों ने इन पर ब्रेक लगाया हुआ है. अब राज्य सरकार इन परियोजनाओं पर बेहतर पैरवी के जरिए मंत्रालय की आपत्तियों का हल निकालने की कोशिश में है.

Energy crisis in Uttarakhand
इन प्रोजेक्ट से है उम्मीद

750 मेगावट बिजली मिल सकती है: राज्य सरकार को यदि इन परियोजनाओं को लेकर कामयाबी हासिल होती है, तो प्रदेश को 750 मेगावाट से ज्यादा बिजली हर महीने मिल सकती है. इन परियोजनाओं में 300 मेगावाट की नंदप्रयाग परियोजना, 252 मेगावाट की देवसारी, 100 मेगावाट की नंदप्रयाग लंगासू, 24.3 MW की मेलखेत, 24-24 MW की भिलंगना सेंकेंड ए और बी, 21 मेगावाट की भिलंगना सेकेंड परियोजना शामिल हैं.

Energy crisis in Uttarakhand
बिजली उत्पादन का लेखा-जोखा
उत्तराखंड में यूजेवीएनएल की परियोजनाएं: उत्तराखंड जल विद्युत निगम की प्रदेश में कुल 17 परियोजनाएं चल रही हैं. इनसे सालाना करीब 5,100 मिलियन यूनिट विद्युत का उत्पादन हो रहा है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 5,188.88 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ था. वित्तीय वर्ष 2021-22 में करीब 4,900 मिलियन यूनिट का उत्पादन किया गया. हर महीने के लिहाज से देखें तो निगम करीब 1,396 मेगावाट की परियोजनाएं संचालित कर रहा है जोकि करीब 400 मेगावाट की परियोजनाओं पर काम चल रहा है. 50 मिलियन यूनिट पहुंची बिजली की डिमांड: उत्तराखंड में यह पहला मौका है जब अप्रैल महीने में ही बिजली की डिमांड करीब 50 मिलियन यूनिट तक पहुंच गई जिसके सापेक्ष करीब 34 मिलियन यूनिट राज्य उत्पादन और केंद्रीय पूल से मिल रहा है. ऐसे में बढ़ी हुई डिमांड को पूरा करने के लिए बाजार से बिजली की खरीद की जा रही है जो हर दिन करीब 10 करोड़ से ज्यादा की पड़ रही है.ये भी पढ़ें: अघोषित बिजली कटौती से जनता परेशान, ऊर्जा निगम के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, भ्रष्टाचार का भी लगाया आरोप

इस साल दूसरी बार बढ़ सकते हैं बिजली के दाम: उत्तराखंड में बिजली की कमी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर उद्योगों तक में पिछले दिनों बिजली की खूब कटौती की गई. इसका सीधा असर लोगों पर तो पड़ा ही साथ ही उद्योगों के उत्पादन पर भी प्रतिकूल असर पड़ा. स्थिति यह है कि अब यूपीसीएल ने उत्तराखंड सरकार से मदद मांगी है और इसके अलावा साल में दूसरी बार बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी करने की भी पेशकश की है.
ठंडी पड़ी कई परियोजनाएं: एक खास बात यह है कि यूजेवीएनएल की विभिन्न परियोजनाओं में भी उत्पादन कम होने लगा है. हालांकि इसको बढ़ाए जाने का लक्ष्य तय किया जा रहा है. लेकिन फिलहाल बिजली संकट के पीछे उत्पादन में कमी भी एक वजह रही है. दूसरी तरफ गैस और कोयले की कमी ने भी विभिन्न प्रोजेक्ट पर ताला लगा दिया है, जिससे राज्य को बिजली नहीं मिल पा रही है.
खाली नाम का ऊर्जा प्रदेश बन गया है उत्तराखंड: उत्तराखंड में ऊर्जा को लेकर इस संकट के बीच एक सवाल यह भी है कि यदि राज्य अपनी जरूरत की बिजली भी उत्पादन नहीं कर पा रहा है तो फिर उत्तराखंड को ऊर्जा प्रदेश क्यों कहते हैं. इसके पीछे की वजह वह नदियां और ग्लेशियर हैं जो प्रदेश को निर्बाध धाराप्रवाह जल उपलब्ध कराता है. एक अनुमान के अनुसार प्रदेश में मौजूद नदियों से उत्तराखंड करीब 20,000 मेगावाट जल विद्युत उत्पादन कर सकता है. जबकि प्रदेश अभी इसका एक चौथाई भी उत्पादन नहीं कर रहा है.
ये भी पढ़ें: करोड़ों के बकाए पर UPCL का 'सरेंडर', सरकार से बजट की गुहार

अपनी क्षमता के अनुसार यदि उत्तराखंड विद्युत उत्पादन करता है तो अपनी जरूरतें पूरी करने के साथ पूरे देश को भी बिजली दे सकता है. राज्य में 25 जल विद्युत परियोजनाएं निर्मित की गई हैं. लेकिन इनमें से कई आपदा की भेंट चढ़ गईं तो कई में उत्पादन को लेकर दूसरी दिक्कतें भी हैं. राज्य में कई परियोजनाओं को संवेदनशील पर्यावरणीय परिवेश को संरक्षित करने के लिए रोका भी गया है.

Last Updated :May 12, 2022, 1:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.