ETV Bharat / city

नोएडा में दौड़ने वाले अल्मोड़ा के प्रदीप की मां का इलाज कराएगी केजरीवाल सरकार, सेना भर्ती ट्रेनिंग का भी ऑफर

author img

By

Published : Mar 22, 2022, 12:41 PM IST

Updated : Mar 22, 2022, 1:16 PM IST

अल्मोड़ा जिले में चौखुटिया के पास ढनाण गांव के रहने वाले प्रदीप महरा का नोएडा में रात को दौड़ने का वीडियो वायरल हुआ था. गरीब घर के इस बेटे की मदद को अब कई लोग आगे आ रहे हैं. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार प्रदीप की मां के इलाज का पूरा खर्चा उठाएगी. उधर कर्नल कोठियाल ने जनरल बिपिन रावत यूथ फाउंडेशन कैंप में निशुल्क सेना भर्ती की ट्रेनिंग देने की पेशकश की है.

Delhis Kejriwal government
प्रदीप को मिला सहारा

देहरादून: सोशल साइट्स किस तरह लोगों की जिंदगी बदल देते हैं ये एक बार फिर दिखाई दिया है. तीन दिन पहले तक अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया के रहने वाले प्रदीप महरा को कोई नहीं जानता था. रात में कंधे पर बैग टांगे नोएडा में उसके दौड़ने का वीडियो वायरल हुआ तो देश-दुनिया से रिएक्शन आने लगे. उसके छोटे से किराए के कमरे पर मीडिया का जमावड़ा लग गया. हर कोई प्रदीप को अपनी तरह से मदद ऑफर करने लगा.

दिल्ली सरकार प्रदीप की मां का इलाज कराएगी: इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने प्रदीप की बीमार मां के इलाज का बीड़ा उठा लिया है. अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली के अस्पताल में भर्ती प्रदीप की मां का मुफ्त इलाज कराएगी. दरअसल प्रदीप की मां कई बीमारियों के चलते दिल्ली के अस्पताल में भर्ती है. इलाज के लिए परिवार कई लाख का कर्जा ले चुका है. इसके साथ ही युवाओं को सेना भर्ती में मदद कराने वाले कर्नल अजय कोठियाल ने भी प्रदीप के सामने बड़ी पेशकश की है.

Delhis Kejriwal government
दिल्ली सरकार करेगी मदद

सेना भर्ती ट्रेनिंग का ऑफर: कर्नल कोठियाल की पेशकश प्रदीप को उसका सपना पूरा कराने में मदद कर सकती है. दरअसल प्रदीप नोएडा की सड़कों पर रात में 10 किलोमीटर की जो दौड़ लगाता है वो सेना में भर्ती होने की तैयारी के लिए है. गरीब घर का ये बेटा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहता है. कर्नल अजय कोठियाल ने प्रदीप को जनरल बिपिन रावत यूथ फाउंडेशन कैंप में निशुल्क सेना भर्ती की ट्रेनिंग देने की पेशकश की है.

सोशल मीडिया पर प्रदीप महरा का वीडियो वायरल होने से उम्मीद है कि उसके दो बड़े काम हो गए. पहला मां को निशुल्क इलाज दिल्ली सरकार दिलाएगी. यानी उसे मां के इलाज के लिए पैसे कमाने की चिंता से मुक्ति मिली. दूसरा उसे पारंपरिक तरीके से सेना भर्ती की तैयारी में बिपिन रावत यूथ फाउंडेशन कैंप से ट्रेनिंग मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: धामी 23 मार्च को दोपहर 2.30 बजे लेंगे CM पद की शपथ, परेड ग्राउंड में होगा समारोह

उम्मीद है अल्मोड़ा जिले में ढनाण गांव के रहने वाले इस गरीब लेकिन मेहनती और स्वाभिमानी युवा प्रदीप महरा की समस्याओं का अंत हो गया होगा. अब उसे जीवन की एक ऐसी पारी शुरू करनी है जो मजबूरी, लाचारी वाली नहीं होगी. गरीबी में रहकर स्वाभिमान से वो जो मेहनत कर रहा था, आगे इसी स्वाभिमान से वो बदले हालात में भी कड़ा परिश्रम जारी रखेगा और सेना में भर्ती होकर देश सेवा करेगा.

Last Updated : Mar 22, 2022, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.