ETV Bharat / city

उत्तराखंड शासन में बड़ा फेरबदल, 34 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले

author img

By

Published : Aug 1, 2021, 6:39 AM IST

Updated : Aug 1, 2021, 7:05 AM IST

पुष्कर सिंह धामी सरकार में आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बड़ा फेरबदल किया है.

34-ias-officers-transfers-in-uttarakhand
34 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले

देहरादून: उत्तराखंड शासन एक बार फिर आईएएस अधिकारियों के कार्यभार में बड़ा फेरबदल किया है. ऐसे में जिलाधिकारियों समेत अन्य आईएएस अधिकारियों के भी तबादले कर दिए गए हैं. शनिवार देर रात जारी आदेश में 34 आईएएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं. जिन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.

उत्तराखंड शासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, स्मार्ट सिटी के सीईओ की जिम्मेदारी संभाल रहे आशीष श्रीवास्तव को अपर सचिव और सूचना प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को उच्च शिक्षा सचिव बनाया गया है. इसके साथ ही देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार को सीईओ स्मार्ट सिटी बनाया गया है.

वहीं, आशीष चौहान को पिथौरागढ़ जिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि, हिमांशु खुराना को चमोली और वंदना सिंह को अल्मोड़ा का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. उधर, दिलीप जावलकर को स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, पंकज पांडे को सचिव गन्ना एवं चीनी प्रबंधक निदेशक बनाया गया है.

इसके अलावा विनय शंकर पांडे को हरिद्वार का जिलाधिकारी नियुक्त करने के साथ ही हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष भी बनाया गया है. एसए मुरुगेशन को सचिव लघु सिंचाई के कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है. जबकि, पंकज पांडे को सचिव गन्ना की जिम्मेदारी और हरीश चंद्र सेमवाल को सचिव लघु सिंचाई व धर्मों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. भूपाल सिंह मनराल से सचिव सचिवालय प्रशासन की जिम्मेदारी और चंद्रेश कुमार यादव से सचिव गन्ना की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है.

पढ़ें-जातीय समीकरण से 'खेला' करने की जुगत में BJP, पहाड़ में तलाश रही ब्राह्मण चेहरा

उधर , दीपक रावत को फिर से कुंभ मेला अधिकारी हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है. विजय कुमार यादव को निदेशक कौशल विकास प्रशिक्षण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं, विनोद कुमार सुमन को सचिव सचिवालय प्रशासन नियुक्त किया गया है. सी रविशंकर को अपर सचिव वित्त चिकित्सा चिकित्सा शिक्षा और आनंद स्वरूप को अपर सचिव ग्राम्य विकास की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

आदेश के अनुसार, आशीष कुमार श्रीवास्तव को अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी विज्ञान व तकनीकी की जिम्मेदारी दी गई. जबकि, नितिन भदौरिया को अपर सचिव पेयजल की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, स्वाति भदौरिया को अपर सचिव नागरिक उड्डयन बनाया गया है. जबकि, आशीष चौहान को पिथौरागढ़ का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है.

पढ़ें- चुनाव से पहले फिर निकला इन्वेस्टर्स समिट का जिन्न, CM का दावा- 3 महीने में आएंगे निवेशक

वहीं, आशीष भट्ट गई को मुख्य विकास अधिकारी उधम सिंह नगर बनाया की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि, सविन बंसल अब परियोजना प्रबंधक यूईएपी, यूडीआरपी की जिम्मेदारी दी गई. उधर, रामविलास यादव से समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी हटाकर झरना कमठान को अपर सचिव समाज कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसके अलावा प्रताप सिंह साहब को अपर सचिव राज्य संपत्ति का कार्यभार सौंपा गया है. वहीं, अरुणेंद्र सिंह चौहान को अपर सचिव वित्त नियुक्त किया गया है. जबकि, अभिषेक रुहेला को आयुक्त नगर निगम देहरादून और योगेंद्र यादव को अपर सचिव सैनिक कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

उधर, देव कृष्ण तिवारी को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड खादी ग्राम उद्योग बनाया गया है. वहीं, सुरेश जोशी से अपर सचिव समाज कल्याण की जिम्मेदारी वापस लेकर प्रदीप सिंह रावत को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. अतर सिंह को अपर सचिव लोक निर्माण और वेदी राम को अपर सचिव सचिवालय प्रशासन बनाया गया है. इसके अलावा संजय सिंह टोलिया को निदेशक जनजाति निदेशालय की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं.

Last Updated : Aug 1, 2021, 7:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.