ETV Bharat / briefs

केदारनाथ: ग्लेशियर में फंसी युवती को SDRF ने किया रेस्क्यू, बिना अनुमति पहुंची थी चोराबाड़ी झील

author img

By

Published : Jun 28, 2019, 2:54 PM IST

Updated : Jun 28, 2019, 7:24 PM IST

रेस्क्यू की गई युवती.

2019-06-28 14:46:50

दिल्ली की एक युवती बिना अनुमति के चोराबाड़ी ग्लेशियर पहुंची. जहां पर पैर फिसलने से पत्थरों के बीच फंस गई. जहां पर SDRF के जवानों ने बोल्डर के बीच फंसी युवती की रेस्क्यू कर जान बचाई.

देहरादून: चोराबाड़ी ग्लेशियर में फंसी एक युवती को एसडीआरएफ की टीम ने देर रात रेस्क्यू किया. दिल्ली की युवती प्रतिमा गर्ग को चोराबाड़ी ग्लेशियर से केदारनाथ पहुंचाया गया. बिना किसी अनुमति और अकेले ट्रैकिंग पर निकली प्रतिमा गर्ग चोराबाड़ी ग्लेशियर में बड़े बोल्डर के नीचे फंसी हुईं थी. सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने देर रात युवती को रेस्क्यू किया.

जानकारी के मुताबिक 2 दिन पहले दिल्ली की रहने वाली एक युवती प्रतिभा गर्ग केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंची थी. गुरुवार सुबह मंदिर परिसर में दर्शन के बाद वो 2013 में आई आपदा का कारण बनी झील चोराबाड़ी ग्लेशियर को देखने पहुंची. इस दौरान अचानक पैर फिसलने से वो बड़े पत्थरों के बीच फंस गईं. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गईं. साथ ही उसके पैरों में काफी चोटें आईं. गनीमत ये रही कि युवती ने चोराबाड़ी जाने से पहले एक पीआरडी जवान का फोन नंबर लिया. जिसके चलते वो अपने साथ हुए हादसे की खबर जवान तक पहुंचा पाई.

ये भी पढ़ेंः हाई कोर्ट से HRD मिनिस्टर निशंक को लग सकता है झटका, नामाकंन मामले की कल होगी सुनवाई

वहीं, पीआरडी जवान ने तत्काल इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी. सूचना पर पहुंचे एसडीआरफ के जवानों ने देर रात घटनास्थल पहुंचकर घायल युवती को बमुश्किल रेस्क्यू कर केदारनाथ धाम पहुंचाया गया. जहां उसे हेलीकॉप्टर के जरिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अभी युवती का इलाज जारी है. फिलहाल युवती की हालत स्थिर बनी हुई है. 

उधर, चोराबाड़ी ग्लेशियर क्षेत्र पूरी तरह से खतरों से भरा होने के कारण यहां किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है. ऐसे में दिल्ली से केदारनाथ मंदिर दर्शन के लिए आई युवती प्रतिबंधित चोराबाड़ी क्षेत्र में कैसे और किसकी अनुमति से पहुंची इस मामले में संबंधित विभाग जांच कर रही है.

Intro:Body:

केदारनाथ से ख़बर



चौराबाड़ी ग्लेशियर में फंसी लड़की को एसडीआरएफ ने बचाया



देर रात एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू करके दिल्ली की युवती प्रतिमा गर्ग को चौराबाड़ी  ग्लेशियर से केदारनाथ पहुंचाया



बिना किसी अनुमति और अकेले ट्रैकिंग पर निकली थी प्रतिमा गर्ग चौराबाड़ी ग्लेशियर



ग्लेशियर में बड़े बोल्डर के नीचे फंसी थी युवती



सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम देर रात में रेस्क्यू करके लाई केदारनाथ


Conclusion:
Last Updated :Jun 28, 2019, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.