ETV Bharat / bharat

अयोध्या में धर्म परिवर्तन की सूचना पर प्रशासन ने मारा छापा, 40 लोग हिरासत में

author img

By

Published : Oct 1, 2021, 4:38 PM IST

अयोध्या में धर्म परिवर्तन की खबर से हड़कंप मच गया है. प्रशासन को सूचना मिली थी कि एक बंद हॉल में कुछ लोग एकत्रित है और वहां पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है. प्रार्थना सभा के जरिए धर्म परिवर्तन का प्रयास किया जा रहा है.

अयोध्या
अयोध्या

अयोध्या : उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के बीकापुर में धर्म परिवर्तन की खबर से हड़कंप मच गया है. स्थानीय प्रशासन को सूचना मिली थी कि एक बंद हॉल में कुछ लोग इकट्ठा है और वहां पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है.

प्रशासन को यह भी सूचना मिली थी कि प्रार्थना सभा के जरिए धर्म परिवर्तन का प्रयास किया जा रहा है. इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम और सीओ स्तर के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को हिरासत में ले लिया. लोगों से पूछताछ की जा रही है. यह मामला कोतवाली बीकापुर के चांदपुर गांव का है.

जानकारी देते अधिकारी.

प्रयागराज हाईवे के किनारे चांदपुर गांव के एक घर में ईसाई समाज का कार्यक्रम चल रहा था. इसमें भारी संख्या में महिला और पुरुष हिंदू समाज के मौजूद थे. तभी पुलिस को सूचना मिली चांदपुर गांव में धर्म परिवर्तन का कार्यक्रम चल रहा है. आनन-फानन में एसडीएम के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा और सभी 40 लोगों को कस्टडी में ले लिया गया. पूछताछ के लिए सभी को कोतवाली बीकापुर ले जाया गया है.

यह भी पढ़ें- घिसे पिटे या काल्पनिक आधार पर एहतियाती हिरासत कायम नहीं रह सकती : हाईकोर्ट

हालांकि, कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बताया कि वे प्रार्थना सभा में प्रभु ईसा मसीह की पूजा करने आए थे, क्योंकि उनके परिवार में कई लोग बीमार चल रहे हैं. ईसा मसीह की पूजा करने से वे ठीक हो जाते हैं. एसडीएम बीकापुर अनुराग प्रसाद ने बताया कि सभी को कस्टडी में ले लिया गया है. पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में जो सामने आएगा उसी के अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.