ETV Bharat / bharat

नदबई में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती कार्यक्रम स्थगित, मंत्री पुत्र अनिरुद्ध सिंह बोले- कांग्रेस अमित शाह का दौरा खराब करना चाहती है

author img

By

Published : Apr 13, 2023, 9:26 AM IST

Updated : Apr 13, 2023, 6:29 PM IST

नदबई में मूर्ति विवाद
नदबई में मूर्ति विवाद

भरतपुर जिले के नदबई के बैलारा में 14 अप्रैल को आयोजित होने वाला डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती कार्यक्रम स्थगित हो गया है. वहीं, इस मामले में पर्यटन मंत्री के पुत्र अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि कांग्रेस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा खराब करना चाहती है.

मंत्री पुत्र अनिरुद्ध सिंह का बयान

भरतपुर. नदबई के बैलारा में 14 अप्रैल को आयोजित होने वाला डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने कानून व्यवस्था की स्थिति का हवाला देते हुए कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी है. उधर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के पुत्र अनिरुद्ध सिंह ने बड़ी संख्या में लोगों के साथ बैलारा चौराहा पहुंचकर भूमिपूजन कर महाराजा सूरजमल की तस्वीर लगा दी. अनिरुद्ध ने कहा कि कांग्रेस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा खराब करना चाहती है, इसीलिए डिवाइड एंड रूल पॉलिसी के तहत लॉ एंड ऑर्डर की सिचुएशन पैदा करना चाहती है.

नहीं दी कार्यक्रम की अनुमतिः जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने प्रशासन, जिला प्रमुख जगत सिंह और प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई बैठक के बाद नदबई में 14 अप्रैल को आयोजित होने वाले डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. कलेक्टर ने कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी है.

शाह का दौरा खराब करना चाहती कांग्रेसः अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि 15 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भरतपुर में दौरा है. कांग्रेस अमित शाह का दौरा खराब करना चाहती है, इसीलिए यहां लॉ एंड ऑर्डर की सिचुएशन पैदा करना चाहती है. कांग्रेस पार्टी अपनी डिवाइड एंड रूल पॉलिसी के तहत हमेशा से यह काम करती आई है. उस काम को रोकने के लिए मैं यहां आया हूं.

DM postponed the program on Ambedkar Jayanti
डीएम ने स्थगित किया कार्यक्रम

लगा दी तस्वीरः अनिरुद्ध सिंह ने पहले तो नदबई में सैकड़ों की भीड़ को संबोधित किया. उसके बाद पूरी भीड़ अनिरुद्ध के साथ बैलारा चौराहे पर पहुंची. यहां पर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के पुत्र अनिरुद्ध सिंह ने पहले तो भूमि पूजन किया और उसके बाद चौराहे पर मूर्ति स्थापना के लिए तैयार किए गए चबूतरे पर महाराजा सूरजमल की तस्वीर स्थापित कर दी. साथ ही अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि इस स्थान पर महाराजा सूरजमल की ही मूर्ति स्थापित की जाएगी.

पढ़ें मूर्ति विवाद फिर गहराया, लोगों ने पुलिस पर किया पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

समाज को बांटने में लगे नेताः नदबई में लोगों को संबोधित करते हुए अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और स्थानीय विधायकों की गजब की सोशल इंजीनियरिंग है. विधानसभा चुनाव में 6 माह रह गए हैं. ये नेता लोग समाज को बांटने की कोशिश में लगे हुए हैं. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि मूर्ति लगाने के नाम पर लोगों को भ्रमित किया गया. स्थानीय लोगों की भावनाओं का ख्याल नहीं रखा गया. यहां तक कि मूर्ति लगाने से पहले स्थानीय लोगों से पूछा तक नहीं गया, उनकी मंशा तक नहीं जानी. उन्होंने कहा कि यह जनता के साथ धोखा हुआ है.

मौके पर भरी पुलिस बल : बता दें कि बुधवार देर रात बैलारा चौराहे पर आगजनी, पथराव की घटना के बाद से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. रात को घटनास्थल पर जिला कलेक्टर आलोक रंजन और पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह भी पहुंच गए थे. इधर जिला प्रशासन हालात पर नियंत्रण करने के साथ साथ माहौल को शांत करने के प्रयास में निरंतर लगा हुआ है. सोशल मीडिया ग्रुप में लोग भरतपुर शहर के यातायात चौराहे पर इकट्ठा होने की अपील भी कर रहे हैं.

गौर है कि बीते कई दिनों से क्षेत्रवासी महाराजा सूरजमल की मूर्ति को लगाए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. भरतपुर जिले में स्थित नदबई नगर पालिका की बैठक में ये तय हुआ था कि बैलारा बाईपास चौराहे पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति, नदबई के नगर रोड पर भगवान परशुराम की मूर्ति और कुम्हेर रोड पर महाराजा सूरजमल की मूर्ति स्थापित की जाएगी. लेकिन लोग इस बात से नाराज थे. लोगों की मांग थी कि महाराजा सूरजमल की मूर्ति बैलारा चौराहे पर लगाई जाए.

पढ़ें. महापुरुषों की मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद, मंत्री विश्वेंद्र सिंह के आश्वासन पर समाप्त हुआ धरना

नदबई विधायक ने यह कहाः नदबई विधायक जोगिंदर अवाना ने गुरुवार शाम को संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा की ओर से नदबई में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती कार्यक्रम को स्थगित करने के बाद कहा कि हम जल्द ही एक तारीख तय करके तीनों महापुरुषों की मूर्तियों को स्थापित करेंगे. अवाना ने क्षेत्र वासियों से अपील की है कि 14 अप्रैल को सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से बाबा साहब की जयंती मनाएं. उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर किसी जाति विशेष के महापुरुष नहीं हैं, बल्कि सभी जातियों के महापुरुष हैं.

नदबई विधायक जोगिंदर अवाना का बयान.

उनकी मूर्ति स्थापना को लेकर लोगों को इस तरह से विरोध और माहौल खराब नहीं करना चाहिए था. विधायक अवाना ने बताया कि तीनों मूर्तियों का स्थान नगरपालिका नदबई में बैठक में तय हुआ था. इसके बाद बुधवार को महाराजा सूरजमल की मूर्ति के लिए डेहरा मोड़ पर पुलिस चौकी के पास एक और स्थान चिन्हित कर स्वीकृत करा दिया गया, लेकिन इसके बाद कुछ लोगों ने माहौल खराब कर दिया. अवाना ने कहा कि आईजी साहब से ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही गई है. लोगों ने बिना अनुमति के गलत तरीके से धरना प्रदर्शन किया था. उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई के लिए बोला गया है. अवाना ने कहा कि जल्द ही एक तारीख तय करके तीनों महापुरुषों की मूर्तियों को एक ही दिन स्थापित कराया जाएगा.

Last Updated :Apr 13, 2023, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.