Exclusive: मुस्लिम सहित देश की सभी लड़कियों के लिए निकहत का मूलमंत्र, देखें वीडियो

By

Published : May 24, 2022, 9:42 PM IST

thumbnail

विश्व मुक्केबाजी चैंपियन निकहत जरीन ने मंगलवार को कहा, उनकी सफलता उनके परिवार के दृढ़ धैर्य, संकल्प और निरंतर समर्थन के साथ आई है. उन्होंने देश की लड़कियों को अपने जीवन में लक्ष्य हासिल करने के लिए अनुकरणीय दृढ़ संकल्प दिखाने की सलाह दी. नई दिल्ली में ईटीवी भारत उर्दू से एक्सक्लूसिव बात करते हुए जरीन ने कहा, उन्हें अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों से लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि देश में मुस्लिम लड़कियों के लिए उनका क्या संदेश है, उन्होंने कहा, उनका संदेश केवल मुस्लिम लड़कियों के लिए ही नहीं. बल्कि देश की हर लड़की को लचीला, दृढ़ संकल्प और जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने का है. अपनी भविष्य की योजनाओं पर, जरीन ने कहा कि वह देश के लिए स्वर्ण पदक लाने के लिए आगामी ओलंपिक खेलों पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं. उनकी अभी पहली प्राथमिकता राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी करना है. यह पूछे जाने पर कि सफलता का यह सफर कितना कठिन रहा है, जरीन ने कहा कि यह सफर कभी आसान नहीं रहा. अगर आप जीवन में कुछ हासिल करना चाहते हैं, तो आपको उसके लिए प्रयास करना होगा. मेरे रास्ते में कई बाधाएं आई हैं, लेकिन यही कारण है कि मैं अंत में सफल हुआ हूं. निकहत ने कहा कि उसकी सफलता में उसके माता-पिता का अहम योगदान रहा है. उसके माता-पिता ने हमेशा उसका साथ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.