मथुरा में प्रगट भए नंदलाल, ढोल नगाड़े और शहनाई से गूंजी जन्मभूमि

By

Published : Aug 20, 2022, 7:02 AM IST

thumbnail

मथुरा: भगवान श्री कृष्ण का प्रकट उत्सव 1008 पुष्प कमल से सहत्राचरन से आह्वान किया गया. जन्म के साथ ही मथुरा के मंदिरों में घंटे-घड़ियाल, ढोल नगाड़े बज उठे. पूरा शहर नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की...से गूंज उठा. मंदिर का पूरा प्रांगण लल्ला के जन्म उत्सव की बधाइयां देते समय गूंज उठा. भागवत भवन में भगवान का जन्म उत्सव के साथ दही और शहद के साथ अभिषेक किया गया. रजत कामधेनु गाय के दुग्ध से ठाकुर जी का अभिषेक किया गया. उसके बाद ठाकुर जी पुष्प बंगले में विराजमान हुए. भागवत भवन में रात्रि 11:00 बजे श्री गणेश नवग्रह पूजन शुरू हुआ. रात्रि 12:00 बजे भगवान का प्रकट उत्सव मनाया गया .रात्रि 12:15 पर भगवान की महाआरती हुई. रात्रि 12:40 से 12:50 तक श्रृंगार आरती होने के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन खुले गए. इस दौरान श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज मंदिर मैं उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.