ETV Bharat / state

लावारिस वाहन की डिग्गी में मिले 92 लाख रुपये, बोरे में थे 2000 के नोट

author img

By

Published : Jun 1, 2023, 1:36 PM IST

वाराणसी पुलिस ने लावारिस वाहन की डिग्गी से 92 लाख से अधिक के नोट बरामद किये. पुलिस ने रुपयों को जब्त कर लिया है. वहीं, आयकर विभाग की टीम के जांच के लिए पहुंच गई है.

Varanasi police recovered notes
Varanasi police recovered notes

वाराणसीः जिले की थाना भेलूपुर पुलिस को बुधवार देर रात एक लावारिस वाहन से 92 लाख से अधिक के नोट बरामद हुए. क्षेत्र के शंकुलधारा पोखरे के पास से पुलिस को लावारिस वाहन मिला था. इसकी डिग्गी में ये पैसे पुलिस को बरामद हुए. बताया जा रहा है कि इसमें 2000-2000 के नोट भी शामिल हैं. लावारिस वाहन से इतनी बड़ी रकम मिलने से क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है.

दरअसल, थाना भेलूपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शंकुलधारा पोखरे के पास से लावारिस वाहन की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने वाहन की चेकिंग की. वहां वाहन की डिग्गी में एक बोरे मे पैसे रखे हुए थे. बोरे में पुलिस को कुल 92 लाख 94 हजार 600 रुपए बरामद हुए. लावारिस दशा में रुपये बरामद होने के कारण पुलिस ने उनको कब्जे में ले लिया. इसके बाद इस संबंध में आयकर विभाग की टीम को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर आयकर विभाग की टीम थाने पहुंची.

वहीं, काशी जोन के डीसीपी आरएस गौतम ने बताया कि बरामद की गई नकदी के संबंध में आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है. कार किसकी है, इसके लिए कार का नंबर और चेसिस नंबर की जांच कर वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है. इस संबंध में पुलिस परिवहन विभाग की मदद से जांच कर रही है. गुरुवार को पुलिस के अलावा आयकर विभाग की टीम भी इस संबंध में अपनी जांच पड़ताल करेगी. फिलहाल मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः बैंक लूटने आए 7 बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़, गोली लगने के बाद 4 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.