ETV Bharat / state

वाराणसी में एफएसटी व एसएसटी टीम ने जब्त किए 3.19 लाख रुपए

author img

By

Published : Feb 16, 2022, 3:16 PM IST

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को सकुशल संपन्न कराने के लिए वाराणसी की एफएसटी व एसएसटी की टीम ने चेकिंग के दैरान एक व्यक्ति के पास से 3.19 लाख रुपये बरामद किए हैं. टीम ने उस व्यक्ति से रुपयों के बारे में पूछताछ की, जिसमें व्यक्ति रुपये के बारे में कोई उचित कागजात उपलब्ध नहीं करा सका.

etv bharat
अवैध रुपये

वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए वाराणसी की एफएसटी व एसएसटी की टीम ने एक व्यक्ति के पास तीन लाख से ज्यादा रुपये बरामद किए हैं. व्यक्ति के द्वारा रुपये का विवरण न देने पर टीम ने रुपये जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एफएसटी व एसएसटी की टीम क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही है. इसी दौरान थाना कपसेठी क्षेत्र अन्तर्गत भदोही बॉर्डर पर एफएसटी व एसएसटी टीम ने रविशंकर सोनी पुत्र रामसुख सोनी जनपद जौनपुर के पास से कुल 3.19 लाख रुपए बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें: डीआरआई ने रेलवे स्टेशन पर पकड़ा 35 लाख का सोना, एक तस्कर गिरफ्तार

टीम ने रविशंकर सोनी से रुपये के बारे में पूछताछ की, जिसमें रविशंकर रुपये के बारे में कोई उचित कागजात उपलब्ध नहीं करा सका, जिसके बाद टीम ने उसके पास सारे रुपये जब्त कर लिए. फिलहाल टीम रुपये के बारे में जांच में जुटी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.