ETV Bharat / state

होली के दिन गंगा में नहाने गए 2 किशोरों की डूबकर मौत

author img

By

Published : Mar 30, 2021, 4:04 PM IST

Updated : Mar 30, 2021, 4:12 PM IST

होली के दिन गंगा में नहाने गए 2 किशोरों की डूबकर मौत
होली के दिन गंगा में नहाने गए 2 किशोरों की डूबकर मौत

होली के दिन वाराणसी जिले के भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसी घाट पर नहाने के दौरान दो किशोर गंगा नदी में डूब गए थे. गोताखोरों की मदद से दोनों किशोरों की तलाश की जा रही थी. मंगलवार को दोनों किशोरों का शव गंगा नदी से बाहर निकाला गया.

वाराणसी: सोमवार को होली खेलने के बाद नगवा क्षेत्र के कुछ किशोर भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसी घाट (गंगा नदी) पर नहाने आए थे. इस दौरान दो किशोर गहरे पानी में जाने से डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई. कल से ही दोनों किशोरों के शवों की तलाश की जा रही थी. मंगलवार दोपहर को गोताखोरों की मदद से दोनों का शव गंगा नदी से बाहर निकाला गया.

दरअसल, सोमवार को होली खेलने के बाद नगवा क्षेत्र के कुछ किशोरों के साथ यश कुमार सिंह और राज गौड़ भी भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा नदी के तुलसी घाट पर नहाने आए थे. गंगा नदी में नहाने के दौरान यश और राज गहरे पानी में चले गए, जिससे दोनों की डूबकर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवारजनों ने बताया कि दोनों किशोरों को तैराकी नहीं आती थी.

इसे भी पढ़ें:- वकील नितिन तिवारी की हत्या का खुलासा, आरोपियों ने कुबूला अपना जुर्म

वहीं यश और राज के साथ में नहाने आए किशोर बिना किसी को बताए वहां से भाग गए. मंगलवार को गोताखोरों की मदद से दोनों किशोरों का शव गंगा नदी से बाहर निकाला गया. स्थानीय पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

तुलसी घाट पर दो दिन के अंदर तीन छात्रों की मौत
गंगा नदी के तुलसी घाट पर आए दिन यहां नहाने आने वाले श्रद्धालु और दूर से आए छात्रों की डूबने से हुई मौत की सूचना मिलती है. 28 मार्च को बसही से आए एक छात्र की डूबने से मौत हो गई थी. वहीं सोमवार की घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. उन्होंने जिला प्रशासन से यहां पर बैरिकेडिंग और बोर्ड लगवाने की मांग की.

Last Updated :Mar 30, 2021, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.