ETV Bharat / state

एनसीबी की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ लाख बोतल प्रतिबंधित सिरप बरामद

author img

By

Published : Apr 6, 2021, 2:37 PM IST

एनसीबी की बड़ी कार्रवाई
एनसीबी की बड़ी कार्रवाई

यूपी के वाराणसी में एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है. एनसीबी की टीम ने छापेमारी करते हुए जिले में डेढ़ लाख बोतल प्रतिबंधित सिरप बरामद किया है.

वाराणसी: युवा पीढ़ी को नशे के कुएं में धकेलकर बड़ा मुनाफा कमाने वालों पर एनसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. मैदागिन स्थित सप्तसागर दवा मंडी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने सोमवार की शाम छापा मारा. वहीं रात तक चली इस कार्रवाई में कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में एक गोदाम से डेढ़ लाख अवैध सिरप की शीशियों को बरामद किया गया है. वहीं इसकी कीमत करीब दो करोड़ आंकी जा रही है. देर रात तक चली कार्रवाई में टीम को सिरप खरीदारी से जुड़े कई जरूरी कागजात नहीं मिले व अन्य कई कागजात जब्त कर लिए गए.

डेढ़ लाख बोतल प्रतिबंधित सिरप बरामद
डेढ़ लाख बोतल प्रतिबंधित सिरप बरामद
एनसीबी की टीम ने मारा छापा
सप्तसागर मंडी में एक गोदाम से नशे में इस्तेमाल करने वाली अवैध कफ सिरप की बिक्री की सूचना पर एनसीबी लखनऊ की टीम सोमवार को कोतवाली थाने की पुलिस व ड्रग डिपार्टमेंट की टीम के साथ जांच करने पहुंची. वहीं इस मौके पर गोदाम का मालिक नहीं मिला. केवल एक कर्मचारी मिला. छापेमारी के दौरान सिरप की खरीदारी से जुड़े कई कागजात भी टीम को नहीं मिले.
लाखों कफ सिरप की शीशी हुई बरामद

वहीं इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर सौरभ दुबे ने बताया कि होलसेल दुकानदार के गोदाम पर छापे के दौरान करीब डेढ़ लाख शीशी अवैध कफ सिरप बरामद किया गया है. चार गोदामों की जांच की गई. टीम ने कुछ कागजात जब्त कर लिया है. ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया की सिरप की कीमत करीब दो करोड़ बताई जा रही है, लेकिन सही कीमत के बारे में जांच पूरी होने के बाद ही पता चल सकेगा.

इस बारे में सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली ने बताया कि मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम मौजूद रही. उन्हीं के द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.