ETV Bharat / state

पद्मश्री मालिनी अवस्थी के गीतों से हुआ नवरात्रि महोत्सव का समापन

author img

By

Published : Oct 16, 2021, 8:20 AM IST

मालिनी ने काशी के वासियों को किया मंत्रमुग्ध
मालिनी ने काशी के वासियों को किया मंत्रमुग्ध

उत्सवधर्मी प्रधान नगरी काशी ऐसे तो स्वयं में एक महोत्सव है. यहां की हर गली मोहल्ले में सांस्कृतिक आस्था बसती है. इसी आस्था को भव्यता प्रदान कर नवरात्रि महोत्सव का स्वरुप दिया गया. उक्त बातें सूबे के पर्यटन व संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहीं.

वाराणसी: उत्सवधर्मी प्रधान नगरी काशी ऐसे तो स्वयं में एक महोत्सव है. यहां की हर गली मोहल्ले में सांस्कृतिक आस्था बसती है. इसी आस्था को भव्यता प्रदान कर नवरात्रि महोत्सव का स्वरुप दिया गया. उक्त बातें शुक्रवार को राजेन्द्र प्रसाद घाट पर विगत सात अक्टूबर से प्रारंभ नव दिवसीय नवरात्रि महोत्सव के समापन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे सूबे के पर्यटन व संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहीं. मां आदिशक्ति व मातृशक्ति को समर्पित इस नवरात्रि महोत्सव में हिस्सा लेने वाले सभी कलाकारों ने अपनी सजीव भक्ति के जरिए भजन व कथक नृत्य कर वहां उपस्थितजनों का दिल जीतने के साथ ही उन्हें भावविभोर कर दिया. बनारस में पहली बार आयोजित इस नव दिवसीय कार्यक्रम का गंगा के सुरम्य तट की सीढ़ियों पर बैठकर श्रोताओं ने आनंद लिया.

वहीं, महोत्सव के समापन पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में सर्वप्रथम गायक शुभम त्रिपाठी ने ''मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है'' की प्रस्तुत दी. इसके उपरांत प्रीतम सिंह का तबला वादन व युगल किशोर सिंह का गायन हुआ. तबला सम्राट स्व. किशन महाराज के पुत्र पंडित पूरन महाराज ने अपने तबला वाद्य से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया तो डॉ. शिवानी आचार्य व श्रीमती नीलम सिंह का युगल गायन हुआ, जिसमें तबला संगति अंकित कुमार सिंह और हारमोनियम पर डॉ. पंकज शर्मा ने व बांसुरी पर युवा वादक सोनू यदुवंशी ने साथ दिया.

मालिनी ने काशी के वासियों को किया मंत्रमुग्ध

इसे भी पढ़ें - इन राशि वालों को आज रखना होगा वाणी पर संयम , जानें 'आज का राशिफल'

समापन समारोह में युवा कथक कलाकार विशाल कृष्ण ने अपनी हाजिरी लगाई. पहली बार आयोजित इस नवरात्रि महोत्सव का भव्य समापन प्रख्यात लोकगायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी के भावमय भजन व गीतों से हुआ. मालिनी अवस्थी ने अपने सुरीली आवाज से देवी को समर्पित भजन गाना शुरू किया तो उपस्थित श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया.

सूबे के पर्यटन व संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि बनारस गंगा-जमुनी तहजीब के साथ उत्सव प्रधान शहर है. यहां की संस्कृति को विदेशी भी आत्मसात करते हैं. इसलिए निरन्तर अपने संस्कार व संस्कृति का प्रचार करते रहना चाहिए. शिव की नगरी काशी में शक्ति की उपासना भी विशेष स्थान रखती है. इसी परिकल्पना को सांस्कृतिक माध्यम से आम जनमानस के भक्ति-भाव से जोड़ने का प्रयास ही नवरात्रि महोत्सव है.

उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से काशी ही नहीं, अपितु पूरे उत्तर प्रदेश के धार्मिक व सांस्कृतिक स्थलों को वहां के स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं.

आगामी योजना के अंर्तगत काशी का देव दीपावली व अयोध्या का दीपोत्सव जो कि वर्ल्ड रिकार्ड कायम कर चुका है कि भव्य तैयारी चल रही है. इस नवरात्रि महोत्सव के सांस्कृतिक मंच से युवा उदीयमान कलाकारों को आगे बढ़ाने का भी प्रयास किया गया है, जिससे बनारस घराने का परचम और ऊपर लहराए. बताया गया कि इस महोत्सव में 150 से अधिक कलाकारों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रस्तुति से लोगों का दिल जीता.

वहीं, अन्य गणमान्य लोगों में भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, श्रीमती मंजू मिश्रा, संदीप चौरसिया, गोपाल गुप्ता, नरसिंह दास, प्रांजल पांडेय और संदीप चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.