ETV Bharat / state

वाराणसी में 'मिशन शक्ति' की शुरुआत, CRPF की महिला बटालियन ने निकाली बाइक रैली

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 14, 2023, 6:50 PM IST

वाराणसी में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन का संकल्प लेकर मिशन शक्ति(Mission Shakti in varanasi) के चौथे चरण का आगाज नमो घाट(Namo Ghat varanasi) पर किया गया. जिसमें CRPF की महिला बाइकर्स का ग्रुप(CRPF women bikers group) शिलांग से चलकर वाराणसी पहुंचा.

RPF की महिला बटालियन ने निकाली बाइक रैली
RPF की महिला बटालियन ने निकाली बाइक रैली

'मिशन शक्ति' की शुरुआत, CRPF की महिला बटालियन ने निकाली बाइक रैली

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर 'मिशन शक्ति' का भव्य शुभारंभ किया गया. इस अभियान के चौथे चरण की शुरुआत वाराणसी में हुई. काशी के नमो घाट पर शिलांग से चलकर बनारस पहुंची सीआरपीएफ महिला बटालियन की बाइकर्स ग्रुप का भव्य स्वागत किया गया. यहीं से ही वाराणसी के मुख्य मार्गों के लिए पुलिस अधिकारियों ने महिला पुलिस की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो पुलिसलाइन में खत्म हुई. रैली में CRPF की महिला बटालियन भी शामिल थी. CRPF की बाइकर्स ग्रुप वाराणसी से निकलकर गुजरात के एकतानगर के लिए जाएगा.

CRPF की महिला बटालियन ने दिया मिशन शक्ति का संदेश
CRPF की महिला बटालियन ने दिया मिशन शक्ति का संदेश
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश: वाराणसी में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ ही जिला प्रशासन भी मौजूद रहा. कार्यक्रम का आयोजन नमो घाट पर किया गया. यहीं से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर महिला बाइकर्स को रवाना किया. ये महिला बाइकर्स वाराणसी शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुलिस लाइन पहुंचीं. सैकड़ों स्कूटी और अन्य दोपहिया वाहनों के साथ महिलाएं इस रैली में शामिल थीं. रैली में महिलाओं ने 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान का भी संदेश दिया. कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ वर्चुअली जुड़े रहे.
25 बाइक्स से घूमने निकलीं CRPF महिलाएं
25 बाइक्स से घूमने निकलीं CRPF महिलाएं
25 बाइक्स से घूमने निकलीं CRPF की महिला बाइकर्स: वाराणसी पहुंची CRPF की कुल महिला बाइकर्स के ग्रुप में कुल 50 महिलाएं हैं. ये 25 बाइक्स पर सवार होकर यहां पहुंची हैं. सीआरपीएफ बटालियन की महिला बाइकर्स 5 अक्टूबर को शिलांग से यात्रा पर निकली हैं. वाराणसी पहुंचने के लिए इन्होंने गुवाहाटी, बोंगाईगांव, सिल्लीगुड़ी, कटिहार, मोकामाघाट, गया, औरंगाबाद का सफर किया है. ये बाइकर्स 15 अक्टूबर यानी कल प्रयागराज जाएंगी. इस दौरान करीब 40 जिलों और 3291 किलोमीटर का सफर करते हुए ये महिला राइडर्स 31 अक्टूबर को गुजरात के एकतानगर पहुंचेंगी. यहां पर सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगी.
कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ ही जिला प्रशासन
कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ ही जिला प्रशासन
देश के तीन दिशाओं से निकली है महिलाओं की टीम: CRPF में सब इंस्पेक्टर ज्योति चौधरी ने बताया कि हम मेघालय के शिलांग से आ रहे हैं. हमारी टीम गुजरात के एकतानगर जाएंगे. देश के तीन दिशाओं से हमारी टीम निकली हुई है. पहली टीम श्रीनगर से आई है. एक टीम कन्याकुमारी से आई है. हमारी टीम में 50 महिलाएं बाइक चला रही हैं. उन्होंने कहा कि हमें गर्व का अहसास हो रहा है कि हमें इतना अच्छा काम करने का मौका मिल रहा है. इससे देश की नारी शक्ति को प्रेरणा मिलेगी. पुरुषों की तरह महिलाएं भी बुलेट की तरह चलकर आगे जा सकती हैं. सरकार की तरफ से महिलाओं को साइकिल से लेकर लैपटॉप की सुविधा मिल रही है. महिलाओं को अब आगे आना चाहिए.
मिशन शक्ति पर CRPF और महिला पुलिस की संयुक्त बाइक रैली निकाली
मिशन शक्ति पर CRPF और महिला पुलिस की संयुक्त बाइक रैली निकाली
महिलाओं के बीच पहुंचेंगी 'शक्ति दीदी': वहीं, वाराणसी में महिला अपराध और सुरक्षा को लेकर नया सर्कुलर जारी कर दिया गया है. डीजीपी मुख्यालय ने ये सर्कुलर सभी जोनल एडीजी और पुलिस कमिश्नर्स के लिए जारी किया है. डीजीपी विजय कुमार ने जारी सर्कुलर में कहा है कि महिलाओं से संबंधित पुराने आपराधिक मामलों को निपटाया जाए. इसके लिए 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाए. इलके साथ ही हर बुधवार को महिलाओं के बीच 'शक्ति दीदी' के तौर पर दो महिला पुलिसकर्मी महिलाओं के बीच जाएंगी. ये पुलिसकर्मी गांव और शहरों में सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के बीच जाकर उन्हें जागरूक करेंगी.

यह भी पढे़ें: महिला सुरक्षा और सम्मान के लिए सरकार चला रही कई योजनाएं, मिशन शक्ति के तहत शुरू हुआ विशेष अभियान

यह भी पढे़ें: मिशन शक्ति के चौथे चरण का CM YOGI ने किया शुभारंभ, बोले- 'अपराधियों से सख्ती से पेश आएगी पुलिस'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.