ETV Bharat / state

ब्लड बैंक में हुई ब्लड की कमी तो डॉक्टरों ने किया ये काम

author img

By

Published : Jan 8, 2021, 7:04 PM IST

डॉक्टरों ने किया रक्तदान
डॉक्टरों ने किया रक्तदान

वाराणसी में बीएचयू के ब्लड बैंक में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में कई डॉक्टरों ने रक्तदान किया. कोरोना के कारण बीएचयू के ब्लड बैंक में रक्त की कमी आ गई थी. इसके कारण मरीजों का इलाज करने में परेशानी हो रही थी. इसके बाद बीएचयू के चिकित्सकों ने निर्णय लिया कि ब्लड की कमी की वजह से किसी भी मरीज के इलाज में परेशानी नहीं आने देंगे.

वाराणसी: वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ब्लड बैंक में ब्लड की कमी हो गई है. इस कारण गंभीर मरीजों को ब्लड नहीं मिल पा रहा. चिकित्सकों को ब्लड बैंक ने बताया कि ब्लड की कमी कोरोना काल में ब्लड डोनरस कम आने के कारण हुई है. इसके बाद चिकित्सा विज्ञान संस्थान के सभी चिकित्सकों ने निर्णय लिया कि ब्लड की कमी के कारण किसी भी मरीज के इलाज में परेशानी नहीं आने देंगे. इसी क्रम में शुक्रवार को बीएचयू की ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया. इसमें कई डॉक्टरों ने रक्तदान किया.

डॉक्टरों ने किया रक्तदान
बीएचयू के ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. इस डोनेशन कैंप का उद्घाटन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के रेक्टर प्रोफेसर बीके शुक्ला ने किया. चिकित्सा अधीक्षक सर सुंदर लाल चिकित्सालय के प्रोफेसर एसके माथुर, प्रभारी आचार्य ट्रॉमा सेंटर बीएचयू प्रोफेसर संजीव कुमार गुप्ता, हेड न्यूरॉलजी प्रोफेसर आरएन चौरसिया, हेड सर्जरी प्रोफेसर पुनीत, प्रभारी आचार्य ब्लड बैंक प्रोफेसर संदीप कुमार के साथ संस्थान के अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों ने रक्तदान किया. संस्थान के चिकित्सकों ने ओटी, ओपीडी और लेबोरेटरी के कार्यों को संभालते हुए रक्तदान किया. उन्होंने बताया कि रक्तदान के पश्चात किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है. ब्लड डोनेशन कैंप की जिम्मेदारी डॉ. संदीप कुमार, डॉ. दिनेश सिंह, डॉ. नीलम सिंह, आशुतोष कुमार सिंह, रजनी गुप्ता, स्वरना, अनीस जॉन, शान्ति, सरोज सिंह, विजय पटेल, प्रमोद गौड़ ने संभाली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.