ETV Bharat / state

Mahashivratri 2023: बाबा विश्वनाथ के दर्शन 30 मिनट में कर सकेंगे श्रद्धालु , हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा

author img

By

Published : Feb 15, 2023, 9:23 PM IST

महाशिवरात्री पर बाबा के दर्शन
महाशिवरात्री पर बाबा के दर्शन

महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ के दर्शन 30 मिनट में कराने की व्यवस्था श्रीकाशी विश्वनाथ न्यास परिषद ने की है. इसी के साथ योगी सरकार भक्तों के हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा करवाएगी और दर्शन करने वाले रास्ते पर रेड कार्पेट बिछाया जाएगा.

वाराणसी: महाशिवरात्रि पर योगी सरकार बाबा विश्वनाथ के भक्तों के लिए खास व्यवस्था करने में जुटी है. नव्य धाम में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए श्रीकाशी विश्वनाथ न्यास परिषद् ने सभी शिव भक्तों को सुगम दर्शन कराने की व्यवस्था की है. जिसमें श्रद्धालु 30 मिनट के अंदर बाबा के दर्शन कर पाएंगे. बाबा के दरबार तक जाने के लिए रेड कार्पेट बिछाया जाएगा और शिव भक्तों पर फूलों की वर्षा की जाएगी. मंदिर न्यास के कर्मचारी और वालंटियर भक्तों का खास ख्याल रखेंगे.

नव्य-भव्य विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद बाबा विश्वनाथ के दरबार में भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है. योगी सरकार भक्तों की संख्या को देखते हुए उनके सुगम दर्शन में जुटी है. श्री काशी विश्वनाथ न्यास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन बड़ी तादात में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसको देखते हुए न्यास परिषद ने पूरे इंतजाम कर रही है. उन्होंने बताया सभी भक्तों को बाबा का दर्शन लगभग 25 से 30 मिनट के अंदर मिलेगा. मंदिर में भक्तों के लिए रेड कार्पेट बिछाया जाएगा और श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्प की वर्षा की जाएगी. इसके साथ ही भक्त बाबा के दर्शन मंदिर चौक और गेट पर एलईडी टीवी पर भी कर सकेंगे.

मुख्य कार्यपालक ने बताया कि मंदिर न्यास परिषद के करीब 200 अधिकारी, कर्मचारियों के साथ वालंटियर भी भक्तों का पूरा ध्यान रखेंगे. श्रद्धालुओं को धूप से बचाने के लिए छाया की व्यवस्था की जाएगी. मंदिर में जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था रहेगी. उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से भी कड़े इंतज़ाम किये गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस और खुफिया विभाग के साथ ही सीसीटीवी से भी निगरानी की जाएगी. श्री काशी विश्वनाथ धाम न्यास परिषद ने श्रद्धालुओं से धैर्यपूर्वक दर्शन की अपील की है. गंगा द्वार के साथ ही अन्य द्वार से भी भक्त बाबा के चौखट तक पहुंच सकेंगे और झांकी दर्शन कर सकेंगे.

18 फरवरी, 2023 को महाशिवरात्रि पर पूजा-आरती समय-सारणी
1- मंगला आरती-प्रातः 2:15 बजे पूजा आरम्भ होगी. प्रातः 3:15 बजे आरती समाप्त होगी. प्रात 3:30 बजे मंदिर दर्शनार्थियों के लिए खुलेगा.
2- मध्याह्न भोग आरती-मध्याह्न 12:00 बजे पूजा आरम्भ होगी. मध्याह्न 12:30 बजे पूजा समाप्त होगी.
3- चारों प्रहर की आरती
प्रथम प्रहर-रात्रि 10:50 बजे शंख बजेगा दर्शनार्थियों को गर्भगृह में जाने देने से रोककर पूजा की तैयारी होगी. रात्रि 11:00 बजे से आरती प्रारम्भ होक रात्रि 12:30 बजे समाप्त होगी.
द्वितीय प्रहर-रात्रि 01:20 बजे से दर्शनार्थियों को गर्भगृह में जाने देने से रोककर रात्रि 01:30 बजे से आरती प्रारम्भ होकर रात्रि 2:30 बजे समाप्त होगी.
तृतीय प्रहर-रात्रि 02:55 बजे से दर्शनार्थियों को गर्भगृह में जाने देने से रोककर प्रातः 3:00 बजे से आरती प्रारम्भ होकर प्रातः 04:25 बजे समाप्त होगी.
चतुर्थ प्रहर-प्रातः 4:55 बजे से दर्शनार्थियों को गर्भगृह में जाने देने से रोककर प्रातः 05:00 बजे से आरती प्रारम्भ होकर प्रातः 06:15 बजे समाप्त होगी.

यह भी पढ़ें:Actress Vidisha Srivastava:'अनीता भाभी' को आया बचपन याद, श्री काशी विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.